Lifestyle

भारत के इस व्यापारी से लोन लेते थे अंग्रेज,संपत्ति अंबानी से भी ज्यादा

Image credits: social media

मुकेश अंबानी से ज्यादा थी दौलत

मुकेश अंबानी आज भारत के सबसे अमीर शख्स हैं लेकिन अंग्रेजों के जमाने में भारत में एक ऐसा व्यापारी थे जिसकी संपत्ति अंबानी-अडानी से कई गुना ज्यादा थी।
 

 

Image credits: Instagram

ये थे दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन

हम बात कर रहे हैं,वीरजी वोरा की जो दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन थे। उस दौर के वह जाने-माने इंसान थे। उन्होंने 1617-70 के बीच ईस्ट इंडियां कंपनी को फाइनेंस किया था।

Image credits: social media

वीरजी  वीरा से ईस्ट इंडिया कंपनी ने लिया लोन

वीरजी वोरा की अमीरियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कंपनी को दो लाख रुपए का लोन दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका जन्म 1590 में और 1670 में मौत हुई थी। 

Image credits: social media

कितनी थी वीरजी वोरा की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीरजी वोरा थोक व्यापारी थे। उनकी संपत्ति उस दौरान 8 मिलियन से भी ज्यादा थी। वह अपने दौर के दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन थे।

Image credits: social media

मुकेश अंबानी से ज्यादा प्रॉपर्टी

आज की महंगाई के हिसाब से वीरजी वोरा की संपत्ति कैलकुलेट की जाए तो ये मुकेश अंबानी की संपत्ति से भी कई गुना ज्यादा होगी। 

Image credits: social media

क्या व्यापार करते थे वीरजी वोरा

रिपोर्ट्स के अनुसार वीरजी वोरा, काली मिर्च,सोना,इलायची समेत कई चीजों का व्यापार करते थे। भारत से उनका व्यापार कई देशों में फैला था। 

Image credits: social media

ईस्ट इंडिया कंपनी से मिली मदद

1629-68 के बीच अंग्रेजों संग व्यापारिक रिश्ते होने से उन्हें व्यापारिक साम्राज्य खड़ा करने में मदद मिली। वह पूरा का पूरा स्टॉक खरीदकर मुनाफे में बेच देते थे। 

Image credits: social media

कई देशों में फैला था व्यापार

वीरजी वोरा के व्यापार से कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती हैं। उनका व्यापार रेड सी,फारस की खाड़ी के देशों से लेकर तमाम जगह फैला था। जहां केवल उनका सिक्का चलता था। 

Image credits: social media

इस मंदिर में भक्तों के बिजनेस पार्टनर हैं भगवान,आता करोड़ों का चढ़ावा

New Year पार्टी में महफिल लूट लेंगी ये 10 वेलवेट ड्रेस

ऑफिस पार्टी के लिए बेस्ट हैं Sara Ali Khan के 10 सूट

New Year पार्टी में जान डाल देंगी Shweta Tiwari की 10 साड़ी डिजाइन