Lifestyle

New Year Party में कुछ मीठा हो जाए,30 मिनट में बनाएं चॉकलेट पुडिंग

Image credits: our own

New Year पार्टी पर बनाएं स्पेशल डेजर्ट

अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी का मेन्यू तैयार कर रही हैं और मीठे में क्या हो तो इस बार परिवार को दोस्तों को हेल्दी और टेस्टी चॉकलेट पुडिंग खिलाए जो काफी शानदार होता है।

Image credits: our own

चॉकलेट पुडिंग के लिए जरूरी सामान

2 कप दूध 
2 टेबल स्पून कोको पाउडर
1/4 कप कॉर्न फ्लोर
1/4 टी स्पून वेनिला अ्क
1/4 टी स्पून नमक
1/2 कप क्रीम
1/2 चॉकलेट चिप 
1/4 कप शुगर 

Image credits: our own

चॉकलेट पुडिंग बनाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में एक कप दूध डाले। इसमें कॉर्न फ्लोर,कोको पाउडर को मिक्स करें।  सभी को मिक्स करने के बाद कस्टर्ड पाउडर मिलाएं। इसे अच्छे से 5 मिनट तक फेंटिए।

Image credits: our own

पैन में दूध करें गर्म

अब एक पैन में आधा कप दूध गर्म करें। इसमें तैयार किय बैटर डालें व लो फ्लेम पर चलाते रहे। इसमें शुगर मिक्स करें। इसके बाद क्रीम डाले और चलाते रहे जबतक चिकनापन न आए। 
 

Image credits: our own

चॉकलेट चिप करें एड

बैटर में चिकनापन आने के बाद इसमें चॉकलेट चिप मिलाएं। यहां गैस को लो फ्लेम पर करें। जब चॉकलेट पिघर जाए और मिक्चर गाढ़ा होकर शाइन न करने तबतक इसे पकाएं।
 

Image credits: our own

वनिला एसेंस करें एड

जब मिक्चर गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और इसमें वेनिला एसेंस के साथ नमक डालें। इसके बाद शेप के हिसाब के कप में इसे फिल करें और 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

Image credits: our own

चोको चिप से करें गार्निश

चॉकलेट पुडिंग तैयार हैं। लास्ट में चॉकलेट पुडिंग पर चोको चिप से गार्निश कर मेहमानों और परिवार को सर्व करें। 
 

Image credits: our own

New Year पर घर में ये 5 Plants लगाने से होगी बरकत

भारत के इस व्यापारी से लोन लेते थे अंग्रेज,संपत्ति अंबानी से भी ज्यादा

इस मंदिर में भक्तों के बिजनेस पार्टनर हैं भगवान,आता करोड़ों का चढ़ावा

New Year पार्टी में महफिल लूट लेंगी ये 10 वेलवेट ड्रेस