Hindi

दिल धड़का देंगी 10 डिजाइनर वेलवेट साड़ियां

Hindi

डिजाइनर वेलवेट साड़ी

वेलवेट डिजाइनर साड़ी विंटर वेडिंग में शानदार लुक देती हैं। नीचे लाइट सी कलर में नेट का वर्क है तो कंट्रास्ट में ग्रीन पल्लू है। बॉर्डर में हैवी लीफ बार्डर का वर्क किया गया है। 

Image credits: our own
Hindi

पर्ल वर्क साड़ी

पर्पल वेलवेट साड़ी में छोटे-छोटे मोती लगे हैं जो एलिगेंट लुक दे रहे हैं। आप इस ब्लाउज को मैचिंग या कंट्रास्ट हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग वियर करें। डिफरेंट लुक के लिए बेल्ट लगाएं। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक वेलवेट साड़ी

ब्लैक वेलवेट साड़ी रॉयल लुक देती है। साड़ी के बार्डर में गोल्डन लेस का वर्क है। आप इसे हैवी ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप और गोल्डन ज्वेलरी लुक को स्टनिंग बनाएंगी। 

Image credits: pinterset
Hindi

रेड साड़ी

वाइन रेड वेलवेट साड़ी न्यूली ब्राइड पर खूब जंचेगी। साड़ी में मोतियों का काम है जो आउटफिट को हैवी लुक दे  रहा है। आप मैचिंग ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी से लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

हैवी एंब्रॉयडरी वेलवेट साड़ी सहेलियों के बीच आपको अलग दिखाऐगी। मार्केट में इस डिजाइन की कई साड़ियां मिल जाएंगी। आप हैवी ब्लाउज संग इसे टीमअप कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

फिश कट हॉफ साड़ी

सभी साड़ियों की तरह वेलवेट में भी फिश कट हॉफ साड़ी का ट्रेंड हैं। अगर आप ब्राइमेड हैं तो ये साड़ी ट्राई करें। स्टाइलिश लुक देने के साथ ये रॉयल लुक देती है। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक साड़ी

सिंपल-सोबर लुक के लिए आप ब्लैक वेलवेट साड़ी पहनें। ये फेयरवेल से लेकर ऑफिस पार्टी में खिलती है। ग्लॉसी मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

डबल शेड साड़ी

वेलेवट में भी डबल शेड साड़ी आपको मिल जाएंगी। दूल्हें की मां पर ये साड़ी ज्यादा जंचेगी। साड़ी के बार्डर में सिल्वर लेस का वर्क हैं जिससे ये ज्यादा हैवी भी नहीं होगी। 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल वर्क साड़ी

इन दिनों वेलवेट पैटर्न पर फ्लोरल वर्क साड़ी खूब पसंद की जा रही है। आप भी साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ये साड़ी हैवी नहीं होती और मॉर्डन लुक देती है। 

Image credits: our own

New Year Party में कुछ मीठा हो जाए,30 मिनट में बनाएं चॉकलेट पुडिंग

New Year पर घर में ये 5 Plants लगाने से होगी बरकत

भारत के इस व्यापारी से लोन लेते थे अंग्रेज,संपत्ति अंबानी से भी ज्यादा

New Year पार्टी में महफिल लूट लेंगी ये 10 वेलवेट ड्रेस