Lifestyle
वेलवेट डिजाइनर साड़ी विंटर वेडिंग में शानदार लुक देती हैं। नीचे लाइट सी कलर में नेट का वर्क है तो कंट्रास्ट में ग्रीन पल्लू है। बॉर्डर में हैवी लीफ बार्डर का वर्क किया गया है।
पर्पल वेलवेट साड़ी में छोटे-छोटे मोती लगे हैं जो एलिगेंट लुक दे रहे हैं। आप इस ब्लाउज को मैचिंग या कंट्रास्ट हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग वियर करें। डिफरेंट लुक के लिए बेल्ट लगाएं।
ब्लैक वेलवेट साड़ी रॉयल लुक देती है। साड़ी के बार्डर में गोल्डन लेस का वर्क है। आप इसे हैवी ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप और गोल्डन ज्वेलरी लुक को स्टनिंग बनाएंगी।
वाइन रेड वेलवेट साड़ी न्यूली ब्राइड पर खूब जंचेगी। साड़ी में मोतियों का काम है जो आउटफिट को हैवी लुक दे रहा है। आप मैचिंग ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी से लुक कंप्लीट करें।
हैवी एंब्रॉयडरी वेलवेट साड़ी सहेलियों के बीच आपको अलग दिखाऐगी। मार्केट में इस डिजाइन की कई साड़ियां मिल जाएंगी। आप हैवी ब्लाउज संग इसे टीमअप कर गजब का लुक पा सकती हैं।
सभी साड़ियों की तरह वेलवेट में भी फिश कट हॉफ साड़ी का ट्रेंड हैं। अगर आप ब्राइमेड हैं तो ये साड़ी ट्राई करें। स्टाइलिश लुक देने के साथ ये रॉयल लुक देती है।
सिंपल-सोबर लुक के लिए आप ब्लैक वेलवेट साड़ी पहनें। ये फेयरवेल से लेकर ऑफिस पार्टी में खिलती है। ग्लॉसी मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
वेलेवट में भी डबल शेड साड़ी आपको मिल जाएंगी। दूल्हें की मां पर ये साड़ी ज्यादा जंचेगी। साड़ी के बार्डर में सिल्वर लेस का वर्क हैं जिससे ये ज्यादा हैवी भी नहीं होगी।
इन दिनों वेलवेट पैटर्न पर फ्लोरल वर्क साड़ी खूब पसंद की जा रही है। आप भी साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ये साड़ी हैवी नहीं होती और मॉर्डन लुक देती है।