Lifestyle

100 टका लगेंगी हीरोइन,पहने Ayushmann Khurrana की बीवी जैसी Dress

Image credits: insta

फैशनिस्टा हैं ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भले इंडस्ट्री से ताल्लुक ना रखती हों लेकिन वह फैशन में अच्छी-अच्छी होरइनों को मात देती हैं। ऐसे में हम उनका वॉर्डरोब कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta

डिजाइनर सूट में ताहिरा कश्यप

41 की उम्र में ताहिरा कश्यप ने रेड गोल्डन एंब्रॉयडरी डिजाइन पैंट-सूट को सलीके से वियर किया है जो फैशनेबल वाइब दे रहा है। आप भी इस तरह का लुक रिक्रिएट महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: insta

लेवडेंर साड़ी में ताहिरा साड़ी का सिजलिंग लुक

गोल्डन वर्क लेवडेंर कलर साड़ी को ताहिरा कश्यप ने स्लीवलेस बोटनेक गोल्डन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। हैवी लुक के लिए लॉन्ग इयररिंग्स है। आप भी ये लुक चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

काफ्तान गाउन में ताहिरा का हॉट अवतार

आजकल काफ्तान गाउन चलन में है। आप भी ताहिर कश्यप की तरह सीक्वेंस वर्क पर हाई स्लिट या फिर नॉर्मल फुल स्लीव गाउन हैवी सेंडल के साथ टीमअप कर सेसी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल स्कर्ट विद वन साइडेट टॉप

ताहिरा कश्यप ने येलो फ्लोरल स्कर्ट के साथ वन स्टाइ हैगिंग टॉप वियर किया है जो शानदार लुक दे रहा है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ इसे पहन सकती हैं। आजकल ये खूब पसंद किए जा रहे हैं।

Image credits: insta

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट लुक देती है। आप भी ताहिरा कश्यप जैसा लुक पाने के लिए ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे टीमअप करें सिल्वर जूलरी डिफरेंट लुक देगी। 

Image credits: insta

सिल्वर मैटेलिक ड्रेस

ताहिरा कश्यप की सिल्वर मैटेलिक ड्रेस भी आप ट्राई कर सकती हैं। अगर कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो तो ये बेस्ट है। आप इसे स्टिच कराने के साथ ऑनलाइन खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: insta

सांसू दे देंगी शगुन में हार, पहन कर तो देखें Aditi Rao के जैसी साड़ी

बुढ़ापा कोसो रहेगा दूर,बस खाना शुरू कर दें ये नारंगी सब्जी

लगेंगी क़ातिलाना ,एक बार पहन कर तो देखें Yuvika के एथनिक ऑउटफिट

लड़के वाले हो जाएंगे फ्लैट, जब पहनेंगी Ananya Panday जैसी 8 साड़ियां