लड़के वाले हो जाएंगे फ्लैट, जब पहनेंगी Ananya Panday जैसी 8 साड़ियां
lifestyle Apr 23 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
पिंक सिक्विन साड़ी (Pink Sequin Saree)
अनन्या ने यहां सिक्विन साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ सोल्जर ब्लाउज कैरी किया है। कानों में छोटा स्टड्स डाला है । आप चाहे तो इसके साथ डायमंड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)
गर्मियों में फ्लोरल साड़ी रिफ्रेशिंग लगती है। Ananya ने यहां पेस्टल कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी करें शानदार लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
येलो ऑर्गेनसा साड़ी (Yellow Organza Saree)
ऑर्गेनसा साड़ी पर्सनालिटी में ग्रेस क्रिएट करती है। Ananya ने यहां प्लेन ऑर्गनज़ा साड़ी पहनी है जिसके साथ ऑक्सिडाइज्ड हैवी इयररिंग पहना है। इस लुक में वह बहुत डीसेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
नेट साड़ी (Net Saree)
स्लिम फिगर पर नेट की साड़ी शानदार लगते हैं। Ananya ने इसके साथ स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया है जिसमे वह काफी सेक्सी लग रही है। आप चाहे तो फुल स्लीव्स ब्लाउज भी डिजाइन करा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
प्लेन ओशन ब्लू साड़ी (Plain Saree)
प्लेन साड़ियों का फैशन वापस आ गया है। यह बजट फ्रेंडली भी होती हैं। इसके साथ आप किसी भी तरह की ज्वेलरी कैरी करें एलिगेंट लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट सिक्विन साड़ी (White Sequin Saree)
सिक्विन साड़ी काफीमय से फैशन में है और बजट फ्रेंडली होती है। Ananya ने यहां ऑफ व्हाइट सिक्विन साड़ी पहना है। मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
येलो सिल्क साड़ी (Yellow Silk Saree)
हल्दी के फंक्शन के लिए Ananya की यह यलो सिल्क साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी शानदार लगेगी।