लगेंगी क़ातिलाना ,एक बार पहन कर तो देखें Yuvika के एथनिक ऑउटफिट
Image credits: our own
मस्टर्ड लहंगा
भाई की बारात में लहंगा पहनना चाहती हैं तो युविका के इस मस्टर्ड लहंगे डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं । इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी भी अच्छी लगेगी और मोतियों की ज्वेलरी भी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
ग्रीन साड़ी
नंद के मेहंदी फंक्शन में आप युविका चौधरी की यह रफल ग्रीन साड़ी पहन सकती हैं इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी खूबसूरत लगेगी। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन ₹1500 में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
कॉटन सूट
अगर आप ऑफिस के लिए कॉटन सूट की तलाश कर रही हैं तो युविका का यह आउटफिट एकदम परफेक्ट है । इसके साथ आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पेयर कर सकती हैं।
Image credits: our own
फ्लोरल अनारकली
दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाना है तो युविका की यह फ्लोरल अनारकली कॉपी करें ।पिकनिक स्पॉट पर आप एकदम कॉल नजर आएंगी।
Image credits: our own
फ्लोरल अनारकली
फ्लोरल प्रिंट में चेहरा खिला-खिला लगता है गर्मियों में अगर आप रिफ्रेशिंग नजर आना चाहती हैं तो युविका चौधरी का यह फ्लोरल अनारकली सूट कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: our own
कमख्वाब लहंगा
युविका ने यहां कमख्वाब का लहंगा पहना है। इस तरह के लहंगे महंगे बहुत होते हैं लेकिन इसे पहनकर आप किसी शहजादी से कम नहीं लगेंगी।