Lifestyle

लगेंगी क़ातिलाना ,एक बार पहन कर तो देखें Yuvika के एथनिक ऑउटफिट

Image credits: our own

मस्टर्ड लहंगा

भाई की बारात में लहंगा पहनना चाहती हैं तो युविका के इस  मस्टर्ड लहंगे डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं । इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी भी अच्छी लगेगी और मोतियों की ज्वेलरी भी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

ग्रीन साड़ी

नंद के मेहंदी फंक्शन में आप युविका चौधरी की यह रफल ग्रीन साड़ी पहन सकती हैं इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी खूबसूरत लगेगी। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन ₹1500 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

कॉटन सूट

अगर आप ऑफिस के लिए कॉटन सूट की तलाश कर रही हैं तो युविका का यह आउटफिट एकदम परफेक्ट है । इसके साथ आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own

फ्लोरल अनारकली

दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाना है तो युविका की यह फ्लोरल अनारकली कॉपी करें ।पिकनिक स्पॉट पर आप एकदम कॉल नजर आएंगी।

Image credits: our own

फ्लोरल अनारकली

फ्लोरल प्रिंट में चेहरा खिला-खिला लगता है गर्मियों में अगर आप रिफ्रेशिंग नजर आना चाहती हैं तो युविका चौधरी का यह फ्लोरल अनारकली सूट कॉपी कर सकती हैं।

 

Image credits: our own

कमख्वाब लहंगा

युविका ने यहां कमख्वाब का लहंगा पहना है। इस तरह के लहंगे महंगे बहुत होते हैं लेकिन इसे पहनकर आप किसी शहजादी से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: our own

लड़के वाले हो जाएंगे फ्लैट, जब पहनेंगी Ananya Panday जैसी 8 साड़ियां

74 की उम्र में 210 Cr फीस, एक फिल्म से 357% बढ़ गई नेट वर्थ...

ख़ानदानी रईस लगेंगी , पहन कर तो देखें Hina khan के कॉटन सूट

लंदन का 900 साल पुराना होटल, जहां हो सकती है अनंत-राधिका की शादी