Lifestyle

valentine week 2024 में कब होगा रोज डे,प्रपोज डे,चॉकलेट डे?देखें लिस्ट

Image credits: social media

कब से शुरू होगा valentine weeek 2024

valentine weeek 2024 की शुरुआत बुधवार यानी 7 फरवरी से होगी। वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है जो 14 फरवरी को जाकर खत्म होता है।

Image credits: social media

valentine weeek List (वेलेंटाइन वीक लिस्ट)

रोज डे (Rose Day)- 7 फरवरी 
प्रपोज डे (Prapose Day)- 8 फरवरी 
चॉकलेट डे (Chocolet Day)- 9 फरवरी 
टेडी डे (Teddy Day)- 10  फरवरी 

Image credits: social media

valentine weeek List (वेलेंटाइन वीक लिस्ट)

 प्रॉमिस डे (Promise Day)- 11 फरवरी
हग डे (Hug Day)- 12 फरवरी
किस डे (Kiss Day)- 13 फरवरी
वेलेंटाइन डे (Valentine's day)-14 फरवरी

Image credits: social media

पहले दिन मनाया जाता है Rose Day

valentine weeek के पहले दिन रोज डे मनाया मनाया जाता है। इस दिन पार्टर को गुलाब का फूल दिया जाता है। 8 फरवरी को प्रपोज डे होता है। जिस दिन पार्टनर को प्रपोज करते हैं।

Image credits: social media

9 फरवरी को चॉकलेट डे

प्रपोज डे बाद चॉकलेट डे मनाते हैं। जहां जिंदगी की नए पड़ाव के लिए कुछ मीठा खाते हैं। चॉकलेट डे के बाद टेडी मनाया जाता है। इस दिन ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड को टेडी देते हैं।
 

Image credits: social media

5वें दिन मनाया जाता प्रॉमिस डे

वैलेंटाइन डे के 5वें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं। प्रॉमिस डे के बाद हग डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गले लगाते हैं।
 

Image credits: social media

13 फरवरी को Kiss Day

वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले Kiss Day मनाया जाता है। इस दिन कपल्स अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए फीलिंग्स का इजहार करते हैं।

Image credits: social media

14 फरवरी  को Valentine's Day

14 फरवरी को प्यार का दिन Valentine's Day मनाया जाता है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल्स डिनर डेट से लेकर रोमांटिक प्लेस पर जाना पसंद करते हैं। 
 

Image credits: social media

स्लिम गर्ल्स पर खिलेंगे Surbhi Chandna के 10 आउटफिट्स

Rose Day: 37 करोड़ में उगाया गया ये गुलाब,अब ऑडी,BMW से ज्यादा कीमत

साड़ी में चार चांद लगा देंगे Jiya Shankar के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

वैलेंटाइन डे की दिन स्किन करेगी शाइन ! पीना शुरू करें रेड ड्रिंक