Lifestyle

स्लिम गर्ल्स पर खिलेंगे Surbhi Chandna के 10 आउटफिट्स

Image credits: insta

ब्लू लहंगा

लाइट ब्लू लहंगे में ब्राइड टू बी सुरभि चंदाना कमाल लग रही हैं। लहंगे में गोल्डन-सिल्वर वर्क हैं। उन्होंने मैचिंग वीनेक ब्लाउज को हैवी इयररिंग्स संग पेयर किया है जो सेसी लग रहा है।

Image credits: insta

गला बंद सूट

अगर आप सूट पहनना पसंद करती हैं तो सुरभि चंदाना का प्रिंट फुल लेंथ सूट ट्राई करें। रॉयल लुक के लिए ये सूट परफेक्ट है। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग गॉर्जियज लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

प्रिंटेड को आर्ड सेट

सुरभि चंदाना जैसे प्रिंटेड को आर्ड सेट के पैर्टन मार्कट में मिल जाएंगे। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज को हैवी नेकलेस के साथ टीमअप किया जो सेसी लगा रहा है। आप ये लुक कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: insta

बनारसी साड़ी

ब्लैक बनारसी साड़ी तो सबके पास होती है। एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी को मैचिंग ब्लासंग के साथ पहना है। हैवी लॉन्ग इयररिंग्स स्मोकी आइज और बन अटायर को ग्लैमरस बना रहे हैं। 

Image credits: insta

डबल शेड साड़ी

नेट पैर्टन पर सुरभि चंदाना ने व्हाइट-ब्लैक डबल शेड साड़ी चुनी जो गजब लग रही हैं। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज और सिल्वर इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया। आप भी ये लुक ट्राई करें।

Image credits: insta

स्कर्ट विद जैकेट ब्लाउज

व्हाइट स्कर्ट को एक्ट्रेस ने ब्रालेट और मैचिंग जैकेट संग वियर किया है जो गजब का लुक दे रही है। आप भी इस लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। न दिनों जैकेट ब्लाउज ट्रेंड में हैं। 

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

सिंपल-सोबर लुक के लिए सुरभि चंदाना की प्रिंटेड साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ चुना जो स्लेइंग लग रहा है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

हाफ साड़ी

हाफ साड़ी हर ओकेजन में बेस्ट लगती है। आप सुरभि चंदाना की तरह हाफ साड़ी को ऑफ शोल्डर पफ स्लीव ब्लाउज संग वियर सकती हैं। ये लुक सिंपल-सोबर होने के साथ स्टाइलिश लगता है।

Image credits: insta

रफल साड़ी

येलो रफल साड़ी को सुरभि चंदाना ने स्लीवलेस मल्टीकलर ब्लाउज संग चुना जो गॉर्जियस लग रहा है। आप मल्टीकलर ब्लाउज संग किसी भी साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

Rose Day: 37 करोड़ में उगाया गया ये गुलाब,अब ऑडी,BMW से ज्यादा कीमत

साड़ी में चार चांद लगा देंगे Jiya Shankar के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

वैलेंटाइन डे की दिन स्किन करेगी शाइन ! पीना शुरू करें रेड ड्रिंक

जब जया बनी अभिषेक बच्चन-करिश्मा कपूर के प्यार की दुश्मन,रखी थी ये शर्त