बाबा रामदेव का ये 5 मिनट का उपाय, शरीर से हटाए पॉल्यूशन

Lifestyle

बाबा रामदेव का ये 5 मिनट का उपाय, शरीर से हटाए पॉल्यूशन

Image credits: Getty
<p>दिल्ली में Air Pollution ऐसा है कि खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। <br />
 </p>

दिल्ली झेल रहा पॉल्यूशन का कहर

दिल्ली में Air Pollution ऐसा है कि खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। 
 

Image credits: Freepik
<p>प्रदूषित हवा से गले में खराश के अलावा सांस लेने में तकलीफ बढ़ रही है।</p>

पॉल्यूशन से सांस लेने में तकलीफ

प्रदूषित हवा से गले में खराश के अलावा सांस लेने में तकलीफ बढ़ रही है।

Image credits: Freepik
<p>जहरीली हवा अस्थमा को ट्रिगर कर रही है। पॉल्यूशन से बचने के लिए लोग मास्क का यूज कर रहे हैं।</p>

पॉल्यूशन से फेफड़ों पर असर

जहरीली हवा अस्थमा को ट्रिगर कर रही है। पॉल्यूशन से बचने के लिए लोग मास्क का यूज कर रहे हैं।

Image credits: Getty

रामदेव ने बताया कमाल का नुस्खा

ऐसे में Baba Ramdev का एक नुस्खा वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनका बताया गया उपाय सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही शरीर से पॉल्यूशन का सफाया कर देगा।
 

Image credits: Social media

लौकी का जूस

बाबा रामदेव के यूट्यूब पर वायरल वीडियो के अनुसार, लौकी का जूस पीने से प्रदूषित कण बॉडी से बाहर निकल सकते हैं।

Image credits: Getty

बना सकते हैं लौकी का जूस या सूप

आप लौकी का जूस या सूप बना सकते हैं। इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए आंवला, धनिया, पालक या मेथी भी डाल सकते हैं, यह जूस बॉडी को डिटॉक्स करता है।
 

Image credits: Social Media

गोधन अर्क

बाबा रामदेव ने पेठा जूस को भी पॉल्यूशन से सफाई के लिए फायदेमंद बताया है। इसके अलावा गोधन अर्क (गाय का मूत्र अर्क) पीने से भी शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं।
 

Image credits: Social Media

जानें चेहरे पर घी लगाने के 5 अमेजिंग बेनिफिट्स

रिसर्च: चीज बर्गर और कोल्ड ड्रिंक से कितने मिनट कम हो रही जिंदगी?

ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव से बढ़ सकती है दिमाग की उम्र, जानें हर डिटेल

ठंडी हवा और सर्दी-जुकाम: जानें सर्दियों में इनका क्या है कनेक्शन?