रिसर्च: चीज बर्गर और कोल्ड ड्रिंक से कितने मिनट कम हो रही जिंदगी?
Hindi

रिसर्च: चीज बर्गर और कोल्ड ड्रिंक से कितने मिनट कम हो रही जिंदगी?

क्या फास्ट फूड आपकी जिंदगी के मिनट चुरा रहा है?
Hindi

क्या फास्ट फूड आपकी जिंदगी के मिनट चुरा रहा है?

रिसर्च में फास्ट फूड और लाइफ एक्सपेक्टेंसी के बीच चौंकाने वाला कनेक्शन सामने आया है।

Image credits: Freepik
चीज़बर्गर खाने से घट सकते हैं 9 मिनट
Hindi

चीज़बर्गर खाने से घट सकते हैं 9 मिनट

मिशिगन यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार, एक चीज़बर्गर आपकी जिंदगी के 9 मिनट कम कर सकता है।

Image credits: Getty
कोल्ड ड्रिंक पीने से घट सकते हैं 12 मिनट
Hindi

कोल्ड ड्रिंक पीने से घट सकते हैं 12 मिनट

कोल्ड ड्रिंक में मौजूद चीनी और प्रिज़र्वेटिव्स आपकी सेहत पर नकारात्मक असर डालते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

और कौन से फूड्स ले रहे हैं आपकी उम्र के मिनट?

हॉट डॉग-36 मिनट
बेकन-6 मिनट
एग सैंडविच-13.6 मिनट

Image credits: Getty
Hindi

फास्ट फूड से क्यों घट रही है उम्र?

इनमें अनहेल्दी फैट, चीनी और प्रिज़र्वेटिव्स अधिक होते हैं, जो डायबिटीज़ और हार्ट डिजीज़ का कारण बन सकते हैं।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

ये फूड्स बढ़ा सकते हैं आपकी उम्र

मूंगफली सैंडविच: 32 मिनट
नट्स: 24 मिनट
फल: 10 मिनट

Image credits: Getty
Hindi

खाने के ये विकल्प चुनें

रेड मीट और प्रोसेस्ड फूड्स की जगह प्लांट-बेस्ड प्रोटीन और फल-सब्जियों को अपनाएं।

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव से बढ़ सकती है दिमाग की उम्र, जानें हर डिटेल

ठंडी हवा और सर्दी-जुकाम: जानें सर्दियों में इनका क्या है कनेक्शन?

प्रोटीन पाउडर से सावधान! शरीर को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

शादी करने की सबसे सही उम्र क्या है?