Lifestyle

रिसर्च: चीज बर्गर और कोल्ड ड्रिंक से कितने मिनट कम हो रही जिंदगी?

Image credits: pinterest

क्या फास्ट फूड आपकी जिंदगी के मिनट चुरा रहा है?

रिसर्च में फास्ट फूड और लाइफ एक्सपेक्टेंसी के बीच चौंकाने वाला कनेक्शन सामने आया है।

Image credits: Freepik

चीज़बर्गर खाने से घट सकते हैं 9 मिनट

मिशिगन यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार, एक चीज़बर्गर आपकी जिंदगी के 9 मिनट कम कर सकता है।

Image credits: Getty

कोल्ड ड्रिंक पीने से घट सकते हैं 12 मिनट

कोल्ड ड्रिंक में मौजूद चीनी और प्रिज़र्वेटिव्स आपकी सेहत पर नकारात्मक असर डालते हैं।

Image credits: Getty

और कौन से फूड्स ले रहे हैं आपकी उम्र के मिनट?

हॉट डॉग-36 मिनट
बेकन-6 मिनट
एग सैंडविच-13.6 मिनट

Image credits: Getty

फास्ट फूड से क्यों घट रही है उम्र?

इनमें अनहेल्दी फैट, चीनी और प्रिज़र्वेटिव्स अधिक होते हैं, जो डायबिटीज़ और हार्ट डिजीज़ का कारण बन सकते हैं।

Image credits: Image: Freepik

ये फूड्स बढ़ा सकते हैं आपकी उम्र

मूंगफली सैंडविच: 32 मिनट
नट्स: 24 मिनट
फल: 10 मिनट

Image credits: Getty

खाने के ये विकल्प चुनें

रेड मीट और प्रोसेस्ड फूड्स की जगह प्लांट-बेस्ड प्रोटीन और फल-सब्जियों को अपनाएं।

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव से बढ़ सकती है दिमाग की उम्र, जानें हर डिटेल

ठंडी हवा और सर्दी-जुकाम: जानें सर्दियों में इनका क्या है कनेक्शन?

प्रोटीन पाउडर से सावधान! शरीर को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

शादी करने की सबसे सही उम्र क्या है?