धोखेबाज महिलाओं में होते ये 5 लक्षण, पांचवा तो सबसे ज्यादा खतरनाक
lifestyle Jul 11 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कैसे करें धोखेबाज महिलाओं की पहचान
प्यार में धोखा देना गलत है लेकिन आज के जमाने में ये बेहद आम हो गया है। ऐसे में महिलाओं में दिखने वाले ये लक्षण इग्नोर ना करें जो आगे चलकर धोखे के रूप में सामने आ सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इमोश्नली अटैच ना होना
जब दो लोगों में प्यार होता है तो वह इमोश्नली और फिजिकली एक-दूसरे पर आश्रित होते हैं लेकिन अगर पार्टनर लो फील पर बिजी होने का बहाना बनाय,आपको वक्त ना दे तो ये भी धोखे का साइन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कमिटमेंट से डरना
यदि आप रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं लेकिन पार्टनर फ्यूचर और शादी के बादों को टालती रहती है या फिर कोई कमिटमेंट नहीं देती है तो समझ जाएं कि वह आपके साथ भविष्य प्लान नहीं करना चाहती।
Image credits: Pinterest
Hindi
सेक्शुअल हैबिट में बदलाव
रिलेशनशिप बरकरार रखने के लिए फिजिकल टच बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर पार्टनर को आपका टच करना, हाथ पकड़ना, हग करना पसंद नहीं आत रहा है तो वह रिलेशन से बोर हो चुकी हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कम्युनिकेशन गैप
रिश्ते में पार्टनर के बीच अंडरस्टैंडिंग जरूरी है ताकि एक दूसरे को समझ सकें लेकिन आप जैसे ही बात करतें और पार्टनर गुस्सा हो जाए बात ना करें तो कम्युनिशेन गैप ब्रेकअप की वजह बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हमेशा ज्यादा की चाहत
प्यार सच्चा है तो पार्टनर फाइनेंशियल स्टेटस को समझेगी नहीं तो धोखेबाज महिलाएं हमेशा ज्यादा की तलाश में रहती हैं। उन्हे महंगी चीजों के साथ हमेशा लग्जरी चीजों की चाहत होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
खुद की प्राइवेसी को महत्व देना
रिश्ते में प्राइवेसी जररू है पर हद से ज्यादा नहीं। पार्टनर हमेशा प्राइवेसी चाहता है फोन यूज में बदलाव है, उसकी सोशल लाइफ के बारे आप नहीं जानते हैं तो वह महिला धोखेबाज हो सकती है।