Lifestyle

सोने के फूलों से सजा ऐश्वर्या का गाउन, कान्स आराध्या की वाह-वाह

Image credits: insta

प्लास्टर चढ़े हाथ में ऐश्वर्या ने बिखेरे कान्स में जलवे

ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेटी आराध्या के साथ पहुंची। टूटे हाथ में भी ऐश्वर्या ने रेड कॉर्पेट में जलवे बिखेरें। मां का हाथ थामे आराध्या की सब तारीफ कर रहे हैं।

Image credits: insta

गोल्डन फ्लोरल Embellishments से सजा ऐश्वर्या का गाउन

ऐश्वर्या राय ने फाल्गुनी शाने का ब्लैक गोल्डन डिटेल, व्हाइट पफ बैक लॉन्ग ट्रेन  पीकॉक गाउन कैरी किया था। बैक ट्रेन में फ्लोरल एम्बेलिस्मेंट नज़र आ रहे थे।  

Image credits: insta

50 में भी जवां और खूबसूरत हैं ऐश्वर्या

French Riviera में पहुंची ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी भी नज़र आई। फैंस दोनों के खूबसूरत लुक की चर्चा कर रहे हैं। ऐश्वर्या ने आंखों में कैट आईलाइनर से लुक पूरा किया। 

Image credits: insta

गाउन से ज्यादा ऐश्वर्या के लुक की चर्चा

फैंस प्लास्टर चढ़े हाथ के साथ कान्स में ऐश्वर्या की ग्रेसफुल वॉक की तारीफ कर रहे हैं। फैंस को ऐश्वर्या का नया हेयर स्टाइल और कानों के हूप्स बेहद पसंद आए।
 

Image credits: insta

22 बार कान्स में जलवे बिखेर चुकी हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन का ये 22वां कान्स वॉक था। ऐश्वर्या राय ने साल 2002 में कान्स डेब्यू किया था। कान्स में पर्पल लिपिस्टक वाले लुक की खूब चर्चा हुई थी।

Image credits: insta

जब पर्पल लिपिस्टक को लेकर ऐश्वर्या ने कही ये बात

 ऐश्वर्या राय ने कान्स में पर्पल लिपिस्टक को लेकर कहा था कि ये उनका प्रोफेशनल कमिटमेंट था। एम्बेसडर के तौर पर उन्हें जो कहा जाता है वो डिलिवर करना पड़ता है। 

Image credits: insta

कान्स में डॉग मेस्सी की मस्ती

कान्स में डॉग मेस्सी ने भी लोगों का ध्यान खींचा। डॉग ने अपने पोज और हैंड वेविंग से सभी को खिलखिलाने पर मजबूर कर दिया। 

Image credits: insta

सारा मोहल्ला होगा दीवाना, जब पहन कर निकलेंगी सारा अली खान के लहंगे

छोड़िये शिमला मनाली,घूम लें राजस्थान का इकलौते हिल स्टेशन Mount Abu

लाहौर और कराची में बढ़ जाती है गर्मी, जब ये हसीना पहनती है साड़ी

ब्यूटीफुल लगेगी नारी , जब पहनेगी रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी