Lifestyle

ब्राइड टू बी पर खूब खिलेंगे Aishwarya Rai Bachchan के 10 गाउन

Image credits: our own

Cannes 2024 में ऐश्वर्या राय का जलवा

Cannes 2024 के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय का ब्लैक-गोल्डन छा गया है। ब्लैक-व्हाइट गाउन में गोल्डन तितलियां बनी हुई थी। जो फाल्गुनी खेन पिकॉक इंडिया ने डिजाइन किया गया था। 

Image credits: instagram

थ्री डी फ्लोरल प्रिंट गाउन

ऑफ शोल्डर व्हाइट थ्री डी फ्लोरल प्रिंट गाउन में ऐश्वर्या राय किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है। आप भी इंगेजमेंट के लिए ऐसा गाउन चुन सकती हैं। आप मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: our own

ऐश्वर्या राय का सिंड्रेला गाउन

रिंग सेरेमनी के ऐश्वर्या राय का सिंड्रेला गाउन भी बेस्ट है। जिसे माइकल सिन्को काऊचर ने डिजाइन किया था। आप स्लीवलेस पैर्टन पर इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: our own

ऐश्वर्या राय का लेवेंडर का गाउन

अगर आप ब्राइडमेड है तो ऐश्वर्या राय जैसा लेवेंडर गाउन चुन सकती है। गाउन में हैवी वर्क है। एक्ट्रेस ने डायमंड नेकलेस और सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own

लेयर गाउन

ऐश्वर्या राय रेड लेयर गाउन का गॉर्जियस लगरहीहै। बस्टियर डिजाइन का ये गाउन ब्राइड के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने हैवी मेकअप किया है आप मिनिमल मेकअप संग लुक पूरा करें।

Image credits: our own

ब्लैक-व्हाइट ड्रेस

ऐश्वर्या राय की ब्लैक व्हाइट ड्रेस भी फंक्शन के लिए अच्छी च्वाइज बन सकती है। आप टॉप पैर्टन पर टॉप और घेरदार स्कर्ट में इसे स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: our own

वन शोल्डर गाउन

प्लेन ब्लू वन शोल्डर गाउन में ऐश्वर्या राय का गॉर्जियस लुक दिख रहा है। उन्होंने कर्ल हेयर और नो जूलरी लुक चुना। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे वियर करें.

Image credits: our own

गोल्डन शिमरी गाउन

बॉडी फिटिंग गाउन सेसी लगते हैं। आप भी ऐश्वर्या राय जैसा गोल्डन शिमरी गाउन चुन सकती हैं. एक्ट्रेस ने बोल्ड आई मेकअप और लाइटवेट इयररिंग्स कैरी किए हैं। 

Image credits: our own

सोने के फूलों से सजा ऐश्वर्या का गाउन, कान्स में आराध्या की वाह-वाह

सारा मोहल्ला होगा दीवाना, जब पहन कर निकलेंगी सारा अली खान के लहंगे

छोड़िये शिमला मनाली,घूम लें राजस्थान का इकलौते हिल स्टेशन Mount Abu

लाहौर और कराची में बढ़ जाती है गर्मी, जब ये हसीना पहनती है साड़ी