Lifestyle
सिर्फ चुनरी की साड़ियां नहीं बल्कि सूट भी कैरी किए जा सकते हैं। आप कॉटन से लेकर शिफॉन फैब्रिक में चुनरी पैटर्न वाले सूट सावन में पहनें।
अविका गौर के ऊपर साड़ी से लगाकर सूट तक के सभी डिजाइन खूब फबते हैं। पेस्टल कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ अविका ने 3/4 स्लीव्स ब्लाउज पहना है।
हैवी साड़ी में आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ सीक्वेन वर्क भी मिल जाएगा। आप प्लेन साड़ियों के बजाय एम्ब्रॉयडरी साड़ी खास मौकों पर पहन सकती हैं।
3/4 स्लीव्स के ब्लाउज संग सिल्क की जरी वर्क वाली साड़ियां आप पार्टी वियर के लिए खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ियां आपको 3000 रु तक की कीमत में मिल जाएंगी।
ऑफ व्हाइट कलर के प्रिंटेड अनारकली सूट के साथ कलरफुल लाल या हरे रंग का दुपट्टा चुनें। ये क्लासी लुक सावन के मौसम को हरा-भरा बना देगा।
फैंसी के साथ ही अगर रिवीलिंग लुक चाहिए तो आप साटन के फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट भी चुन सकती हैं ।ऐसे शूट आपको 1500 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
साउथ इंडिया में व्हाइट और गोल्डन साड़ी पहनने का खूब चलन है। अगर आप भी पूजा पाठ के लिए कुछ यूनीक लुक चाहती हैं तो सावन में ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं।
Sawan Vrata 2024: फलाहारी में खाएं आलू की 8 डिश,दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
सावन में रहेंगी एक दम फिट.जानें TV की पार्वती का डाइट प्लान
सावन में छा जाएंगी आप, रिक्रिएट करें Jasmin Bhasin के 8 सूट सलवार
तलाक के बीच ट्रेंड में ग्रे डिवोर्स, क्या और कौन ले सकता हैं? जानें