Hindi

Sawan Vrata 2024: फलाहारी में खाएं आलू की 8 डिश,दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

Hindi

आलू मूंगफली फ्राई

4 से 5 आलू को उबाल लें। इसके बाद मूंगफली के दानों को घी में फ्राई कर लें। अब कढ़ाई में घी लेकर जीरा, हरी मिर्च, आलू, मूंगफली डालकर फ्राई कर लें। सेंधा नमक और हरी धनिया एड करें।
 

Image credits: pinterest
Hindi

व्रत आलू टिक्की

कुट्टू के आटे और उबली आलू को धनिया, सेंधा नमक, मिर्च, पिसा धनिया मिलाकर टिक्की बना लें। अब इन्हें तवे में सेंके। मीठे दही, अनार के दाने संग आलू  टिक्की तैयार कर लें।

Image credits: pinterest
Hindi

व्रत आलू चाट

उबली आलू को स्क्वायर साइज में काट लें। अब इसमें पिसी हुई रही धनिया, नींबू, सेंधा नमक, जीरा पाउडर मिलाएं। साथ में खट्टा मीठा दही भी मिला लें। आलू की चाट तैयार है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हरा धनिया आलू

उबली छोटी आलू को छील लें और बीच से आधा काट लें। अब इसमें पिसी हुई रही धनिया, नींबू, सेंधा नमक, जीरा पाउडर मिलाएं। साथ में खट्टा मीठा दही भी मिला लें। हरा धनिया आलू तैयार है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्राई आलू

अगर आपको चाय के साथ स्नैक्स के रूप में आलू खानी है तो सिर्फ आलू को काटकर घी में फ्राई कर लें। आप इसे चाय के साथ खा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

आलू साबूदाना वड़ा

पानी में भीगे हुए साबूदाना और उबली हुई आलू को मिला लें। इसमें धनिया, सेंधा नमक, हरी मिर्च मिलाकर वड़ा बना लें। आप तवे में टिक्की बनाकर भी सेंक सकती हैं। अब मीठा दही मिलाकर खाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

आलू की पूड़ी

सिंघाड़े के आटे में उबली आलू मैश कर लें। अब हरी धनिया, सेंधा नमक मिलाएं। अब आटे के पेड़े बना लें और हाथों से बढ़ा लें। अब घी में तल लें। तैयार हैं स्वादिष्ट सिंघाड़े आलू की पूड़ी।

Image credits: pinterest

सावन में रहेंगी एक दम फिट.जानें TV की पार्वती का डाइट प्लान

सावन में छा जाएंगी आप, रिक्रिएट करें Jasmin Bhasin के 8 सूट सलवार

तलाक के बीच ट्रेंड में ग्रे डिवोर्स, क्या और कौन ले सकता हैं? जानें

सावन 2024 में भूलकर भी न खाएं ये सब्जियां,भुगतना पड़ सकता है अंजाम!