Lifestyle

सावन में रहेंगी एक दम फिट.जानें TV की पार्वती का डाइट प्लान

Image credits: insta- bsonarika

देवो के देव महादेव फेम सोनारिका

टीवी शो देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभा दर्शकों पर राज करने वाली सोनारिका भदोरिया शो बिज से भले दूर हो लेकिन उनकी फिटनेस सभी को हैरान कर देती है। 

Image credits: insta

31 की उम्र में 20 वाला फिगर

सोनारिका भदौरयिया रील में जितना ट्रेडिशनल लगती हैं। वह पर्सनल लाइफ में उतनी हा ग्लैमरस रहे हैं। ऐसे में हम उनका डाइट प्लान लेकर आए हैं जो सावन के महीने में काम आयेगा। 

Image credits: insta

सोनारिका भदौरिया डाइट प्लान

सोनारिक भदौरिया फिटनेस फ्रीक हैं। वह एक्टिव और फिट रहने के लिए हफ्ते में 6 दिन जिम जाती हैं। इंटेस वर्कआउट के साथ योगा भी एक्ट्रेस के जीवन का अहम हिस्सा है। 

Image credits: Instagram

फैट बर्न के लिए कॉर्डियो-डांसिंग

वहीं फैट और एक्सट्रा कैलोरी बर्न के लिए वह कॉर्डियो करना पसंद करती हैं। कभी-कभी डासिंंग भी करती हैं। वहीं उन्हें रनिंग करना भी खूब पसंद हैं. 

Image credits: insta- bsonarika

डाइट प्लान से समझौता नहीं

सोनारिका भदौरिया फिट रहने के लिए बेलेंस डाइट लेती हैं। वह नाश्ते में विटामिन और न्यूट्रीशियन से भरपूर फ्रूट और फाइबर लेती है कभी-कभी वह डोसा खाना भी पसंद करती हैं। 

Image credits: insta- bsonarika

लंच में सिंपल खाना

सोनारिका भदौरिया लंच में सिंपल खाना पसंद करती है। जिसमे ज्यादातर मूंग दाल रोटी,ब्राउन राइस सलाद शामिल होता है। वह खाने के साथ दही भी लेती हैं जो एक्स्ट्रा क्रेविंग नहीं होने देता। 

Image credits: insta- bsonarika

डिनर में सूप

दोपहर में हैवी लंच के बाद वह रात में सिंपल फूड पसंद करती है। जिसमें टोफू या वेजिटेबल सूप होता है। वह कभी-कभी ऑमलेट भी खाती हैं। 

Image credits: insta- bsonarika

मीठे से सोनारिका की दूरी

ज्यादातर सेलेब्स फिट रहने के लिए मीठे से परहेज करते हैं। सोनारिका भी इस लाइन को फॉलो करती हैं हालांकि क्रेविंग होने पर वह शुगर फ्री वाली चीजों को खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: insta- bsonarika

सावन में छा जाएंगी आप, रिक्रिएट करें Jasmin Bhasin के 8 सूट सलवार

तलाक के बीच ट्रेंड में ग्रे डिवोर्स, क्या और कौन ले सकता हैं? जानें

सावन 2024 में भूलकर भी न खाएं ये सब्जियां,भुगतना पड़ सकता है अंजाम!

ये सफेद चीज Tejasswi Prakash की सुंदरता का राज,अपनाती ये डाइट प्लान