Lifestyle
अभिषेक बच्चन के ग्रे तलाक की पोस्ट लाइक करने के बाद हंगामा मचा हुआ है, फैंस परेशान है कि कई अभि-ऐश डिवोर्स तो नहीं लेने वाले इसी बीच ग्रे डिवोर्स भी चर्चा में है।
आमतौर पर तलाक के बारे में हर कोई जानता है लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त ग्रे डिवोर्स ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में जानते हैं ये क्या होता है और ये तलाक कौन ले सकता है।
मुख्यता भारत में ग्रे तलाक का चलन नहीं है हालांकि अमेरिका-यूरोप समेत कई जगहों पर ये प्रचलित है,वहीं पार्टनर पसंद ना आने पर वह तलाक ले सकते हैं।
ग्रे डिवोर्स वो तलाक होते हैं तो जीवन के मीडिल में यानी 50 साल की उम्र में लिये जाते हैं। जिन्होंने 2 दशक से ज्यादा जिंदगी साथ बिताई हो साथ में बच्चों का पालन-पोषण किया हो।
ग्रे डिवोर्स लेना काफी मुश्किल माना जाता है क्योंकि इंसान एक-दूसरे के साथ लंबे वक्त तक रहा होता है हालांकि अमेरिका में ये ट्रेंड 2000 के दशक में शुरू हुआ था जो अभी तक चला रहा है।
भारत में ग्रे डिवॉर्स लेने वालों में आमिर खान, कमल हासन और अरबाज खान जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। जिन्होंने शादी के 20 सालों बाद तलाक लेने का फैसला किया था।
ग्रे डिवॉर्स होने का कारण बढ़ती दूरियां, फाइनेंश्यिल दिक्कत, आपस में मतभेद, बच्चो का पालन-पोषण है। भारत में ये अभी भी ना के बराबर है लेकिन दूसरे देशों में ये तेजी से बढ़ रहा है।