Lifestyle

तलाक के बीच ट्रेंड में ग्रे डिवोर्स, क्या और कौन ले सकता हैं? जानें

Image credits: freepik

तलाक लेंगे अभिषेक-ऐश्वर्या ?

अभिषेक बच्चन के ग्रे तलाक की पोस्ट लाइक करने के बाद हंगामा मचा हुआ है, फैंस परेशान है कि कई अभि-ऐश डिवोर्स तो नहीं लेने वाले इसी बीच ग्रे डिवोर्स भी चर्चा में है। 

Image credits: Social Media

क्या होता है ग्रे डिवोर्स

आमतौर पर तलाक के बारे में हर कोई जानता है लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त ग्रे डिवोर्स ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में जानते हैं ये क्या होता है और ये तलाक कौन ले सकता है। 

Image credits: freepik

यूरोपीय देशों में फेमस ग्रे डिवोर्स

मुख्यता भारत में ग्रे तलाक का चलन नहीं है हालांकि अमेरिका-यूरोप समेत कई जगहों पर ये प्रचलित है,वहीं पार्टनर पसंद ना आने पर वह तलाक ले सकते हैं। 

Image credits: freepik

कौन ले सकता है ग्रे तलाक ?

ग्रे डिवोर्स वो तलाक होते हैं तो जीवन के मीडिल में यानी 50 साल की उम्र में लिये जाते हैं। जिन्होंने 2 दशक से ज्यादा जिंदगी साथ बिताई हो साथ में बच्चों का पालन-पोषण किया हो। 

Image credits: freepik

मुश्किल है ग्रे डिवॉर्स लेना

ग्रे डिवोर्स लेना काफी मुश्किल माना जाता है क्योंकि इंसान एक-दूसरे के साथ लंबे वक्त तक रहा होता है हालांकि अमेरिका में ये ट्रेंड 2000 के दशक में शुरू हुआ था जो अभी तक चला रहा है। 

Image credits: freepik

भारत में भी हो चुके ग्रे डिवॉर्स

भारत में ग्रे डिवॉर्स लेने वालों में आमिर खान, कमल हासन और अरबाज खान जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। जिन्होंने शादी के 20 सालों बाद तलाक लेने का फैसला किया था। 

Image credits: freepik

इन वजहों से होता ग्रे डिवॉर्स

ग्रे डिवॉर्स होने का कारण बढ़ती दूरियां, फाइनेंश्यिल दिक्कत, आपस में मतभेद, बच्चो का पालन-पोषण है। भारत में ये अभी भी ना के बराबर है लेकिन दूसरे देशों में ये तेजी से बढ़ रहा है। 

Image credits: freepik
Find Next One