अगर आप बसंत पंचमी में सिंपल सूट की तलाश में ै तो सोनम बाजवा के प्लेन सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। लूज स्लीव्स सूट को उन्होंने मैचिंग प्लाजो और दुपट्टे संग वियर किया है।
ब्लैक सूट में सोनम प्यारी लग रही हैं। सूट में हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क है। साथ में हैवी दुपट्टा है। उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी हैं। आप चाहें तो सिंपल दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
बसंत पंचमी पर आप सोनम बाजवा की तरह पिंक अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप और सिल्वर इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे।
अगर आप बसंत पंचमी में किसी इवेंट की हिस्सा है तो सोनम बाजवा के व्हाइट सूट को कैरी करें। सीट में व्हाइट एंब्रॉयडरी है जो गजब लग रही हैं। एक्ट्रेस ने नो ड्रेस संग नो मेकअप लुक चुना।
अगर बसंत पंचमी पर घर में फंक्शन हैं तो सोनम बाजवा के शरारा सेट को ऑप्शन बना सकती है। सूट में कुर्ती मे सिल्वर हैवी वर्क है जो गजब लग रहा है,आप भी ये लुक रिक्रिएट करें।
फ्लोरल प्रिंट इन दिनों ट्रेंड में है। अनारकली पैर्टन पर सोनम बाजवा ने फ्लोरल प्रिंट चुना। आप चाहें तो मिनिमल मेकअप संग इयररिंग्स पहन सकती हैं।
लॉन्ग कुर्ती संग एक्ट्रेस ने डिजाइनर कम घेरदार पटियाला पहना है जो यूनिक लुक दे रहा है। आप भी बसंत पंचमी पर ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
व्हाइट ऑर्गेंजा सूट में सोनम बाजवा हसीन लग रही हैं। सूट के नेक पर सिल्वर एंब्रॉयडरी का वर्क है। आप सेटल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक के साथ इसे टीमअप कर गॉर्जियस लग सकती हैं।