बसंत पंचमी पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें  Sonam Bajwa के 10 सूट
Hindi

बसंत पंचमी पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें Sonam Bajwa के 10 सूट

प्लेन सूट लुक
Hindi

प्लेन सूट लुक

अगर आप बसंत पंचमी में सिंपल सूट की तलाश में ै तो सोनम बाजवा के प्लेन सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। लूज स्लीव्स सूट को उन्होंने मैचिंग प्लाजो और दुपट्टे संग वियर किया है।

Image credits: instagram
ब्लैक सूट
Hindi

ब्लैक सूट

ब्लैक सूट में सोनम प्यारी लग रही हैं। सूट में हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क है। साथ में हैवी दुपट्टा है। उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी हैं। आप चाहें तो सिंपल दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
अनारकली सूट
Hindi

अनारकली सूट

बसंत पंचमी पर आप सोनम बाजवा की तरह पिंक अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप और सिल्वर इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक सूट

अगर आप बसंत पंचमी में किसी इवेंट की हिस्सा है तो सोनम बाजवा के व्हाइट सूट को कैरी करें। सीट में व्हाइट एंब्रॉयडरी है जो गजब लग रही हैं। एक्ट्रेस ने नो ड्रेस संग नो मेकअप लुक चुना।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा सेट

अगर बसंत पंचमी पर घर में फंक्शन हैं तो सोनम बाजवा के शरारा सेट को ऑप्शन बना सकती है। सूट में कुर्ती मे सिल्वर हैवी वर्क है जो गजब लग रहा है,आप भी ये लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट इन दिनों ट्रेंड में है। अनारकली पैर्टन पर सोनम बाजवा ने फ्लोरल प्रिंट चुना। आप चाहें तो मिनिमल मेकअप संग इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सूट

लॉन्ग कुर्ती संग एक्ट्रेस ने डिजाइनर कम घेरदार पटियाला पहना है जो यूनिक लुक दे रहा है। आप भी बसंत पंचमी पर ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सूट

व्हाइट ऑर्गेंजा सूट में सोनम बाजवा हसीन लग रही हैं। सूट के नेक पर सिल्वर एंब्रॉयडरी का वर्क है। आप सेटल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक के साथ इसे टीमअप कर गॉर्जियस लग सकती हैं। 

Image credits: instagram

30+ वुमन पर खिलेंगे 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

2024 में ये अभिनेत्रियां बनेंगी मां ! कुछ स्टार बनेंगे को पेरेंट 

'दिल दुखता है अच्छा होता शादी ना कराता',जडेजा के पिता के संगीन आरोप

Teddy Day पर GF हो जाएगी खुश,गिफ्ट करें ये चीजें