Valentine's Week चल रहा है। 10 फरवरी टेडी डे मनाया जाएगा ऐसे में अगर आप भी गर्लफ्रेंड को टेडी डे पर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है तो ये आइडिया काम आ सकते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
गिफ्ट करें पसंदीदा टेडीबियर
पार्टनर को आप पसंदीदी टैडीबियर गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर डिजाइनर टैडिबियर आपको मिल जाएंगे अफॉर्डेबल पर रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: adobe stock
Hindi
टैडीबियर के अलावा गिफ्ट करें अन्य चीजें
अगर आपके पार्टनर को टैडी नहीं पसंद है और आप कन्फ्यूज है की क्या गिफ्ट करें तो आज आपके लिए कुछ अच्छे आप्शन लेकर आए हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
ड्रेस
अगर गर्लफ्रेंड को टेडी नहीं पसंद है तो आप उन्हें अच्छी से ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
फुटवियर
गर्ल्स में डिफरेंट फुटवियर का क्रेज रहता है। आप गर्लफ्रेंड को टैडी डे पर फुटवियर भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रिंग
अगर बजट अच्छा-खास है तो पार्टनर को रिंग गिफ्ट करें। ये भी टेडी डे के लिए ऑप्शन है वहीं ऑर्टिफिशियल भी कई लग्जरी रिंग्स आपको मिल जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
परफ्यूम
परफ्यूम हर लड़की को पसंद होता है। टेडी पर आप लविंग वन को अच्छे ब्रांड का सुंदर सा परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
मेकअप प्रोडक्ट
मेकअफ प्रोडक्ट का यूज लगभग हर लड़की करती है ऐसे में अगर आप पार्टनर को टेडी की बजाय मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं जिसे देखकर वह खुश जाएंगी।