Teddy Day पर GF हो जाएगी खुश,गिफ्ट करें ये चीजें

Lifestyle

Teddy Day पर GF हो जाएगी खुश,गिफ्ट करें ये चीजें

Image credits: adobe stock
<p>Valentine's Week चल रहा है। 10 फरवरी टेडी डे मनाया जाएगा ऐसे में अगर आप भी गर्लफ्रेंड को टेडी डे पर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है तो ये आइडिया काम आ सकते हैं।</p>

10 फरवरी क Teddy Day

Valentine's Week चल रहा है। 10 फरवरी टेडी डे मनाया जाएगा ऐसे में अगर आप भी गर्लफ्रेंड को टेडी डे पर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है तो ये आइडिया काम आ सकते हैं।

Image credits: adobe stock
<p>पार्टनर को आप पसंदीदी टैडीबियर गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर डिजाइनर टैडिबियर आपको मिल जाएंगे अफॉर्डेबल पर रेंज में मिल जाएंगे। </p>

गिफ्ट करें पसंदीदा टेडीबियर

पार्टनर को आप पसंदीदी टैडीबियर गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर डिजाइनर टैडिबियर आपको मिल जाएंगे अफॉर्डेबल पर रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: adobe stock
<p>अगर आपके पार्टनर को टैडी नहीं पसंद है और आप कन्फ्यूज है की क्या गिफ्ट करें तो आज आपके लिए कुछ अच्छे आप्शन लेकर आए हैं। </p>

टैडीबियर के अलावा गिफ्ट करें अन्य चीजें

अगर आपके पार्टनर को टैडी नहीं पसंद है और आप कन्फ्यूज है की क्या गिफ्ट करें तो आज आपके लिए कुछ अच्छे आप्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: adobe stock

ड्रेस

अगर गर्लफ्रेंड को टेडी नहीं पसंद है तो आप उन्हें अच्छी से ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: INSTA

फुटवियर

गर्ल्स में डिफरेंट फुटवियर का क्रेज रहता है। आप गर्लफ्रेंड को टैडी डे पर फुटवियर भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: social media

रिंग

अगर बजट अच्छा-खास है तो पार्टनर को रिंग गिफ्ट करें। ये भी टेडी डे के लिए ऑप्शन है वहीं ऑर्टिफिशियल भी कई लग्जरी रिंग्स आपको मिल जाएंगी। 

Image credits: social media

परफ्यूम

परफ्यूम हर लड़की को पसंद होता है। टेडी पर आप लविंग वन को अच्छे ब्रांड का सुंदर सा परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: our own

मेकअप प्रोडक्ट

मेकअफ प्रोडक्ट का यूज लगभग हर लड़की करती है ऐसे में अगर आप पार्टनर को टेडी की बजाय मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं जिसे देखकर वह खुश जाएंगी।

Image credits: pinterest

बेस्ट हैं मम्मा टू बी Richa Chadha के 10 एथनिक लुक्स

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी,सादगी जीत लेगी दिल

मम्मी जी उतारेंगी नजर, पहनें Hina Khan के स्टाइलिश आउटफिट

Chocolate Day 2024: किलो के भाव चॉकलेट खाते इस देश के लोग,जानें नाम