'दिल दुखता है अच्छा होता शादी ना कराता',जडेजा के पिता के संगीन आरोप

Lifestyle

'दिल दुखता है अच्छा होता शादी ना कराता',जडेजा के पिता के संगीन आरोप

Image credits: insta
<p>स्टार प्लेयर फैमिली मैटर को लेकर सुर्खियों में है उनके पिता अनिरुद्ध जडेजा ने एक इंटरव्यू में परिवार के रिश्तों पर चौंकाने वाले खुलासा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।</p>

सुर्खियों में रविंद्र जडेजा

स्टार प्लेयर फैमिली मैटर को लेकर सुर्खियों में है उनके पिता अनिरुद्ध जडेजा ने एक इंटरव्यू में परिवार के रिश्तों पर चौंकाने वाले खुलासा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

Image credits: insta
<p>इंटरव्यू में अनिरुद्ध जडेजा ने रविंद्र और बहू रिवाबा के साथ रिश्तों पर बताया कि 5 सालों से उनका जडेजा संग कोई भी रिश्ता नहीं है उन्होंने पोती का चेहरा भी 5 सालों से नहीं देखा है।</p>

बहू-बेटे पर अनिरुद्ध जडेजा का बड़ा आरोप

इंटरव्यू में अनिरुद्ध जडेजा ने रविंद्र और बहू रिवाबा के साथ रिश्तों पर बताया कि 5 सालों से उनका जडेजा संग कोई भी रिश्ता नहीं है उन्होंने पोती का चेहरा भी 5 सालों से नहीं देखा है।

Image credits: insta
<p>इतना ही नहीं इंटरव्यू में अनिरुद्ध सिंह ने रिवाबा पर जादू टोना करने का आरोप लगाया। यहां तक कह दिया अच्छा होता अगर हम जडेजा को क्रिकेटर ना बनाते और ना ही उसकी शादी कराते।</p>

रिवाबा लगाया जादू टोना का आरोप

इतना ही नहीं इंटरव्यू में अनिरुद्ध सिंह ने रिवाबा पर जादू टोना करने का आरोप लगाया। यहां तक कह दिया अच्छा होता अगर हम जडेजा को क्रिकेटर ना बनाते और ना ही उसकी शादी कराते।

Image credits: insta

मामला टूल पकड़ने पर जडेजा की सफाई

इंटरव्यू वायरल होने के बाद रविंद्र जडेजा ने खुद सफाई दी है उन्होंने ‌सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा यह पूरी तरह से अफवाह है इस पर फैंस बिल्कुल विश्वास ना करें।
 

Image credits: insta

हमारी छवि को खराब करने की कोशिश- जडेजा

रविंद्र जडेजा ने एक पर गुजराती में ट्वीट करते हुए लिखा इंटरव्यू में लिखी सभी बातें झूठी हैं मेरी और मेरी पत्नी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

Image credits: insta

मैं भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं- जडेजा

जडेजा अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं कि मैं भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन मैं सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा इसके बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Image credits: insta

चोट के दौर से गुजर रहे रवींद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वे दूसरे टेस्ट में बाहर रहे फिलहाल वह अभी रेस्ट पर हैं देखना होगा वह तीसरे टेस्ट में खेलते हैं या नहीं।
 

Image credits: insta

Teddy Day पर GF हो जाएगी खुश,गिफ्ट करें ये चीजें

बेस्ट हैं मम्मा टू बी Richa Chadha के 10 एथनिक लुक्स

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी,सादगी जीत लेगी दिल

मम्मी जी उतारेंगी नजर, पहनें Hina Khan के स्टाइलिश आउटफिट