Hindi

30+ वुमन पर खिलेंगे 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

हर आउटफिट के साथ स्लीवलेस ब्लाउज जंचते है। आप बनारसी और प्रिंटेड साड़ी को सिंपल-सोबर लुक देना चाहती है तो वी नेक ें स्लीवलेस ब्लाउज को हैवी ज्वेलरी संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

आजकल प्लेन साड़ी विद एंब्रॉयडरी ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस पैर्टन के कई डिजाइन रेडीमेड मिल जाएंगे। जिन्हें ऑप्शन बना सकती हैं। आप इन्हें प्लेन साड़ी संग वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल में चार चांद लगाता है। आप लहंगा-साड़ी दोनों संग ये ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। इसके साथ ज्वेलरी की जरुरत नहीं पड़ती मिनिमल मेकअप संग ये ब्लाउज खिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज में ब्रालेट पैर्टन पर नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। इसे हैवी और सिंपल दोनों साड़ी के लिए सिलवा सकती हैं। ये ब्लाउज यूनिक होते हैं इसलिए नो ज्वेलरी लुक बेस्ट रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

ओपन फ्रंट ब्लाउज

ओपन फ्रंट ब्लाउज ग्लैम लुक के लिए बेस्ट है। आप भी फ्रंट में ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। वन थर्ड स्लीव में हैवी लुक गजब लगता है। आप इस पैटर्न के साथ केवल इयररिंग्स वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

बोटनेक ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन में बोटनेक ब्लाउज गॉर्जियस लगते हैं।आप इन्हें साड़ी संग वियर करें। सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए ये बेस्ट है। आप चाहे तो ब्लाउज में स्लीव्स लगवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज

थ्रेड वर्क ब्लाउज मैरिड वुमन पर जंचते हैं। अगर आप नया ब्लाउज सिलवाने की सोच रही है तो शिल्पा शेट्टी के इस ब्लाउज से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग लुक पूरा किया। 

Image credits: Instagram
Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज

बलून स्लीव ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों संग जंचता है। अगर आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट पसंद है तो बलून स्लीव ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: our own

2024 में ये अभिनेत्रियां बनेंगी मां ! कुछ स्टार बनेंगे को पेरेंट 

'दिल दुखता है अच्छा होता शादी ना कराता',जडेजा के पिता के संगीन आरोप

Teddy Day पर GF हो जाएगी खुश,गिफ्ट करें ये चीजें

बेस्ट हैं मम्मा टू बी Richa Chadha के 10 एथनिक लुक्स