Lifestyle
पार्टी वियर लुक के लिए पलक तिवारी की मेटैलिक ड्रेस से आप आइडिया ले सकती हैं। थिन स्ट्रेप की लॉन्ग ड्रेस आसानी से ऑनलाइन ₹1000 की कीमत में मिल जाएंगी।
गर्मी या बारिश में फ्लोरल प्रिंट वाली बॉडीकॉन ड्रेस खूब पसंद की जाती है। पलक तिवारी शॉर्ट नूडल स्ट्रेप फ्लोरल ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं।
कॉकटेल पार्टी के लिए आप पलक तिवारी की टेल वाली सीक्वेन ड्रेस से आइडिया से सकते हैं। इस तरह की ड्रेस आपको 3000 रुपये तक ऑनलाइन मिल जाएंगे
लुक को रिवीलिंग बनाना है तो हाय थाई स्लिट ड्रेस पहन कर देखें। टोंड गर्ल के ऊपर ऐसी ड्रेस खूब फबती हैं। साथ में हाई पेंसिल हील कैरी करें।
फ्रंट से कटआइट शॉर्ट ड्रेस में पलक का लुक सेक्सी लग रहा है। ड्रेस में कुछ यूनीक और सेक्सी पहनने का मन हो तो आप ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं।
लॉन्ग ऑफ शोल्डर ड्रेस आप किसी भी पार्टी ओकेजन में पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ ओपन हेयर स्टाइल या स्लीकी बन स्टाइल करें।
परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करना तो कोई पलक तिवारी से सीखे। आप भी प्रिंटेड स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक जितनी खूबसूरत दिख सकती हैं।
लहराती कमर से लूट लेंगी लाखों के दिल,फॉलो करें Malaika Arora की Diet
50 में लगेंगी 20 की, शिल्पा शेट्टी की तरह रूटीन में शामिल करें योग
हद से ज्यादा Glamorous बनने की मिलेगी तारीफ,चुनें 8 Sleeveless Blouse
मधुबाला जैसी लगेंगी खूबसूरत,Vat Purnima में पहनें लेटेस्ट सिल्क साड़ी