Lifestyle

लगेंगी संस्कारी बहु, जब पहनेंगी वट पूर्णिमा में सेलेब स्टाइल 8 साड़ी

Image credits: Instagram

रेड साड़ी

वट पूर्णिमा में न्यूली वेडेड ब्राइड के  लिए रेड साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी यह गोल्ड ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

व्हाइट कॉटन साड़ी

अगर आप लाइट शेड की साड़ी पहनना चाहती हैं तो वाइट शेड की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ सोने के आभूषण बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: Instagram

ग्रीन साड़ी

हरा रंग खुशहाली का प्रतीक होता है ऐसे में आप वट पूर्णिमा में हरी साड़ी पहन सकती हैं इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी प्यारी लगेंगी।

Image credits: Instagram

बंधेज साड़ी

शादी के बाद अगर आप पहली बार वट पूर्णिमा की पूजा करने जा रही है तो बंधेज की साड़ी वार्डरोब में शामिल कर लें। इसे पहनकर आप बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: Instagram

रेड साड़ी

पूजा के लिए लाल साड़ी बेस्ट ऑप्शन होती है जिसे पहनकर पतिव्रता महिलाएं बहुत सुंदर लगती हैं। साड़ी के साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

ब्लू साड़ी

पूजा के लिए नीले रंग की इस साड़ी को पहन सकती हैं जिस पर सीक्वेंस का काम है। इसके साथ डायमंड ज्वेलरी भी अच्छी लगेगी और मैचिंग ज्वैलरी भी।

Image credits: Instagram

पीली साड़ी

पीला रंग शुभ माना जाता है और आंखों को सुंदर भी लगता है । इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

36 24 36 फिगर के होंगे चर्चे, पहन कर तो देखें श्वेता तिवारी सी 8 साड़ी

डिनर नाइट के लिए 100 बार पूछेगा BF, जब पहनेंगी Palak Tiwari से 7 Dress

लहराती कमर से लूट लेंगी लाखों के दिल,फॉलो करें Malaika Arora की Diet

50 में लगेंगी 20 की, शिल्पा शेट्टी की तरह रूटीन में शामिल करें योग