Hindi

पिंपल-एक्ने दूर करते केले के पत्ते ! ऐसे करें सेवन

Hindi

केले के पत्ते में खाने के फायदे

साउथ ट्रेडिशन में केले के पत्ते देखे होंगे। त्योहारों-शादी में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाता है लेकिन क्या कभी सोचा है कि इसके क्या फायदे हैं और ये शरीर के लिए कितना जरूरी है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

केले के पत्ते में खाना खाने का फायदा

केले के पत्तों में नेचुरल एंटीबॉयोटिक होते जो खाने में मौजूद बैक्टिरिया को मारते हैं।  माना जाता है केले पत्ते पर खाना खाने वाले जल्द बीमार नहीं पड़ते और इम्युनिटी मजबूत रहती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यूट्रिशियन से भरपूर केले के पत्ते

केले के पत्तों में विटामिन ए-सी जैसे कई पोषक तत्व पाये जाते हैं। जब भी केले के पत्तों में खाना परोसा जाता है,उससे खाने में न्यूट्रिशियन की मात्रा बढ़ जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अलग स्वाद देते केले के पत्ते

केले के पत्तों में अलग से स्वाद होता है। दरअसल,इसका स्वादी मिट्टी,पत्तियों जैसा होता है जो भोजन के साथ मिलकर उसे और भी स्वादिष्ट बनाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बायोड्रिगेडेबल होते केले के पत्ते

केले पत्ते नेचर को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसमें बायोडिग्रेडेबल होता है जो आसानी से टूट जाता है और मिट्टी में सूख जाता है। जो प्लास्टिक की जगह खाना परोसने का बेहतरीन ऑप्शन है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पाचन ठीक रखते केले के पत्ते

केले के पत्ते में कई पोषक तत्व होते हैं तो पाचन तंत्र को भी ठीक रहते हैं। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स पाचन प्रक्रिया को दुरुस्त रखने का काम करता है जो पेट की समस्या को दूर करता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

आखों की बढ़ाता रोशनी

 केले के पत्तों में विटामिन ए पाया जाता है होता है। जो आंखों को स्वस्थय रखने के साथ ही रोशनी को भी बढ़ाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

त्वचा के लिए केले के पत्ते

केले पत्ते एंटीबैक्टीरियल गुण से भरपूर होते हैं। जो एक्ने-पिंपल से भी निजात दिलाते हैं। माना जाता है घाव-चोट वाली जगहों पर केले के पत्ते लगाने से चोट जल्दी ठीक हो जाती है। 

Image credits: Pinterest

उर्फी का सूट तो नेहा की रॉयल साड़ी, देखें Celebs के Best- Worst Look

सिजलिंग लुक देख शरमा जाएंगी जेठानी, पहनें 8 डोरी वाले Backless Blouse

भाभियां मांगेंगी उधार, मायके में पहनें 8 Designer Blouse Design

Photography Day: फोटो में कैद कर लें, जम्मू कश्मीर के 7 Scenic View