Photography Day: फोटो में कैद कर लें, जम्मू कश्मीर के 7 Scenic View
Hindi

Photography Day: फोटो में कैद कर लें, जम्मू कश्मीर के 7 Scenic View

हजरतबल दरगाह
Hindi

हजरतबल दरगाह

श्रीनगर की फेमस हजरतबल दरगाह का सैनिक व्यू आपकी फोटोग्राफी के इंटरेस्ट को और बढ़ा देगा। आप शाम के समय गुलाबी आसमान के साथ फोटो ले सकते हैं।
 

Image credits: pexels
लेक में छत वाली बोट
Hindi

लेक में छत वाली बोट

आपको लेक में  न सिर्फ बेहतरीन माउंटेन दिखेंगे बल्कि दिल को छू लेने वाली पानी में तैरती नाव दिखेगी। सिर्फ नाव पर फोकस कर आप दिलकश व्यू पा सकते हैं। 
 

Image credits: pexels
वैली के खूबसूरत माउंटेन
Hindi

वैली के खूबसूरत माउंटेन

कश्मीर की खूबसूरत घाटियों और हरे-भरे मैदान के बीच खड़े होकर लिया गया फोटो आपकी खूबसूरत यादों में से एक होगा। फोटोग्राफी का इससे अच्छा मौका आपको कहां मिलेगा।
 

Image credits: pexels
Hindi

फॉरेस्ट वाले लेकसाइड हाउस

श्रीनगर में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत नजारे मिलेंगे। यहां पर आप जंगलों से घिरे लेक साइड हाउस की फोटो ले सकते हैं। 
 

Image credits: pexels
Hindi

डल लेक के नजारे

जम्मू कश्मीर जाएं तो डल लेक का फोटो लेना कभी न भूलें। बर्फ से ढके पहाड़ और खूबसूरत झील की फोटोग्राफी आपको जिंदगी भर याद रहेगी। 
 

Image credits: pexels
Hindi

लैवेंडर गार्डेन जम्मू

लैवेंडर के फूलों से सजा रंग-बिरंगा बाग देखने में जितना दिलकश है उतना ही फोटो क्लिक करने में मजा आता है। आप यहां खुद की या फिर फैमिली की फोटो क्लिक कर मस्त व्यू पा सकते हैं।

Image credits: pexels

पतिदेव भी हो जाएंगे दीवाने,जब वियर करेंगी Gauahar Khan से 8 सलवार सूट

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी आप,जन्माष्टमी पर पहनें 8 Trendy Lehenga

हरतालिका तीज में रूप चमकेंगा चांद सा,पहनें Aditi Rao Hydari सी 8 Saree

डेट में दिखेंगी Super Fabulous!बजट में आ जाएगी Kriti Sanon की ये Dress