Hindi

सिजलिंग लुक देख शरमा जाएंगी जेठानी, पहनें 8 डोरी वाले Backless Blouse

Hindi

क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज

क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज में बैक में डोरियों को स्टाइलिश ढंग से बांधा जाता है। ऐसे ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं।हल्की साड़ियों के साथ बैक क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: our own
Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज

मीरा राजपूत ने मस्टर्ड कलर के येलो लहंगे के साथ बैकलेस हॉल्टरनेक डोरी ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ भी पहने जा सकते हैं।

Image credits: insta
Hindi

डीप यू कट बैकलेस ब्लाउज

अगर आपको बैक में कोई डिजाइन चाहिए तो आप डीप यू कट बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ में डोरियों में पर्ल लटकन भी चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिग-जैग पर्ल स्लीव डोरी ब्लाउज

अगर पार्टी वियर के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वाला लुक तलाश कर रही हैं तो जिग-जैग पर्ल स्लीव डोरी ब्लाउज आपके लिए बेस्ट चॉइज है। बैकलेस ब्लाउज में जिग-जैग डोरी स्टाइल पसंद की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्कल डोरी ब्लाउज

सर्कल डोरी ब्लाउज में बैक में डोरी की हेल्प से ब्लाउज बांधा गया है। ऐसे ब्लाउज में स्लीव्स भी होती है जो कि सपोर्टिव और कंफर्टेबल होती है। 

Image credits: our own
Hindi

डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज

डोरियों वाले ब्लाउज को आप कई तरीके से टेलर से बनवा सकती हैं। बैक में आप दो से तीन डोरियां भी अटैक कराकर डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: our own

भाभियां मांगेंगी उधार, मायके में पहनें 8 Designer Blouse Design

Photography Day: फोटो में कैद कर लें, जम्मू कश्मीर के 7 Scenic View

पतिदेव भी हो जाएंगे दीवाने,जब वियर करेंगी Gauahar Khan से 8 सलवार सूट

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी आप,जन्माष्टमी पर पहनें 8 Trendy Lehenga