क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज में बैक में डोरियों को स्टाइलिश ढंग से बांधा जाता है। ऐसे ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं।हल्की साड़ियों के साथ बैक क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज ट्राई करें।
Image credits: our own
Hindi
हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज
मीरा राजपूत ने मस्टर्ड कलर के येलो लहंगे के साथ बैकलेस हॉल्टरनेक डोरी ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ भी पहने जा सकते हैं।
Image credits: insta
Hindi
डीप यू कट बैकलेस ब्लाउज
अगर आपको बैक में कोई डिजाइन चाहिए तो आप डीप यू कट बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ में डोरियों में पर्ल लटकन भी चुन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जिग-जैग पर्ल स्लीव डोरी ब्लाउज
अगर पार्टी वियर के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वाला लुक तलाश कर रही हैं तो जिग-जैग पर्ल स्लीव डोरी ब्लाउज आपके लिए बेस्ट चॉइज है। बैकलेस ब्लाउज में जिग-जैग डोरी स्टाइल पसंद की जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सर्कल डोरी ब्लाउज
सर्कल डोरी ब्लाउज में बैक में डोरी की हेल्प से ब्लाउज बांधा गया है। ऐसे ब्लाउज में स्लीव्स भी होती है जो कि सपोर्टिव और कंफर्टेबल होती है।
Image credits: our own
Hindi
डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज
डोरियों वाले ब्लाउज को आप कई तरीके से टेलर से बनवा सकती हैं। बैक में आप दो से तीन डोरियां भी अटैक कराकर डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती हैं।