Lifestyle
क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज में बैक में डोरियों को स्टाइलिश ढंग से बांधा जाता है। ऐसे ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं।हल्की साड़ियों के साथ बैक क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज ट्राई करें।
मीरा राजपूत ने मस्टर्ड कलर के येलो लहंगे के साथ बैकलेस हॉल्टरनेक डोरी ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ भी पहने जा सकते हैं।
अगर आपको बैक में कोई डिजाइन चाहिए तो आप डीप यू कट बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ में डोरियों में पर्ल लटकन भी चुन सकते हैं।
अगर पार्टी वियर के लिए हैवी एंब्रॉयडरी वाला लुक तलाश कर रही हैं तो जिग-जैग पर्ल स्लीव डोरी ब्लाउज आपके लिए बेस्ट चॉइज है। बैकलेस ब्लाउज में जिग-जैग डोरी स्टाइल पसंद की जाती है।
सर्कल डोरी ब्लाउज में बैक में डोरी की हेल्प से ब्लाउज बांधा गया है। ऐसे ब्लाउज में स्लीव्स भी होती है जो कि सपोर्टिव और कंफर्टेबल होती है।
डोरियों वाले ब्लाउज को आप कई तरीके से टेलर से बनवा सकती हैं। बैक में आप दो से तीन डोरियां भी अटैक कराकर डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती हैं।