अगर आपके हैवी ब्रेस्ट हैं तो वॉर्डरोब में काजोल सा वी नेक ब्लाउज जरूर शामिल करें। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं है और एलिगेंट लुक दे रहा है। आप मिनिमल मेकअफ संग इसे स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल ब्लाउज डिजाइन
महिलाओं के पास प्लेन वी नेक ब्लाउज भी होना चाहिए। जो पार्टी से लेकर फेस्टिव सीजन में वियर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज पर्ल जूलरी के साथ ज्यादा प्यारे लगते हैं।
Image credits: instagram-keerthysureshofficial
Hindi
प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज
कुछ डिफरेंट लुक चाहिए तो सारा अली खान सा प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज ट्राई करें। उन्होंने कलीदार लहंगे के साथ इसे कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज 500-700 में स्टिच करा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
फेस्टिवल हो या फिर शादी कुछ भी गोल्डन ब्लाउज के बिना पूरा नहीं होता। आप शिवांगी जोशी सा प्लेन स्लीवेस ब्लाउज कंट्रास्ट हैवी दोनों संग के साथ स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।
Image credits: instagram/ Shivangi Joshi
Hindi
जैकेट ब्लाउज
आजकल जैकेट ब्लाउज खूब ट्रेंड में है। अगर लहंगे के साथ ब्लाउज की तलाश है तो ऐसा ब्लाउज चुनें। आप इसे सिलवाने के साथ बाजार से भी खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
तेजस्वी प्रकाश ने सीक्वेन वर्क पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने क्लीवेज लाइन डीप रखी है। जबकि ब्लाउज के नीचे ओर बीट्स लगाये गए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
प्रिंटेड साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए मलाइका अरोड़ा ने राउंड नेक ब्लाउज चुना। अगर सिंपल-सोबर लुक चाहती हैं तो ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे रिक्रिएट कर बिजलियां गिरा सकती हैं।
Image credits: instagram/ malaika arora
Hindi
कॉलर नेक ब्लाउज
मिरर पैर्टन पर रवीना टंडन का कॉलर नेक ब्लाउज भी साड़ी के साथ खूब जंचेगा। अगर लुक संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे सिलवाएं। आप बाजार से भी ऐसा ब्लाउज खरीद सकती हैं।