Lifestyle

भाभियां मांगेंगी उधार, मायके में पहनें 8 Designer Blouse Design

Image credits: Instagram-mahira sharma

वी नेक ब्लाउज

अगर आपके हैवी ब्रेस्ट हैं तो वॉर्डरोब में काजोल सा वी नेक ब्लाउज जरूर शामिल करें। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं है और एलिगेंट लुक दे रहा है। आप मिनिमल मेकअफ संग इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

महिलाओं के पास प्लेन वी नेक ब्लाउज भी होना चाहिए। जो पार्टी से लेकर फेस्टिव सीजन में वियर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज पर्ल जूलरी के साथ ज्यादा प्यारे लगते हैं। 

Image credits: instagram-keerthysureshofficial

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

कुछ डिफरेंट लुक चाहिए तो सारा अली खान सा प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज ट्राई करें। उन्होंने कलीदार लहंगे के साथ इसे कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज 500-700 में स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: Instagram

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

फेस्टिवल हो या फिर शादी कुछ भी गोल्डन ब्लाउज के बिना पूरा नहीं होता। आप शिवांगी जोशी सा प्लेन स्लीवेस ब्लाउज कंट्रास्ट हैवी दोनों संग के साथ स्टाइल कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: instagram/ Shivangi Joshi

जैकेट ब्लाउज

आजकल जैकेट ब्लाउज खूब ट्रेंड में है। अगर लहंगे के साथ ब्लाउज की तलाश है तो ऐसा ब्लाउज चुनें। आप इसे सिलवाने के साथ बाजार से भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

तेजस्वी प्रकाश ने सीक्वेन वर्क पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने क्लीवेज लाइन डीप रखी है। जबकि ब्लाउज के नीचे ओर बीट्स लगाये गए हैं। 

Image credits: Instagram

राउंड नेक ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए मलाइका अरोड़ा ने राउंड नेक ब्लाउज चुना। अगर सिंपल-सोबर लुक चाहती हैं तो ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे रिक्रिएट कर बिजलियां गिरा सकती हैं। 

Image credits: instagram/ malaika arora

कॉलर नेक ब्लाउज

मिरर पैर्टन पर रवीना टंडन का कॉलर नेक ब्लाउज भी साड़ी के साथ खूब जंचेगा। अगर लुक संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे सिलवाएं। आप बाजार से भी ऐसा ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Find Next One