Lifestyle

पार्टी में दिखेगी सबसे जुदा,पहनें Shweta Tiwari की बेटी के आउफिट

Image credits: insta

ग्रीन साड़ी

ग्रीन नेट साड़ी में पलक तिवारी कमाल लग रही हैं। उन्होंने डिजाइनर सिल्वर ब्लाउज संग साड़ी को कैरी किया है। साड़ी में स्टोनवर्क है जो यूनिक लुक दे रहा है। आप भी ये साड़ी ट्राई करें।

Image credits: insta

ऑरेंज साड़ी

अगर आप विंटेज लुक पसंद करती हैं पलक तिवारी की ऑरेंज साड़ी से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी ये लुक रिक्रिएट करें।

Image credits: insta

रफल साड़ी

कम बजट में स्टाइलिश लुक चाहिए तो पलक तिवारी की रफल साड़ी जरूर खरीदें। इसे आप फुल स्लीव सिल्वर ब्लाउज संग पेयर करें। नो ज्वेलरी और सेटल मेकअप लुक अटायर में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta

ब्लैक साड़ी

पलक ने सीक्वेंस वर्क ब्लैक साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ ऐसी साड़ी वियर कर कमाल का लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta

सिफॉन साड़ी

क्रीम कलर सिफॉन को साड़ी को हैवी लुक देने के लिए पलक ने हार्टनेक लाइन का हैवी ब्लाउज चुना है जो सेसी लग रहा है। आप दोस्त की शादी में ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta

येलो साड़ी

आजकल प्लेन साड़ी विद मिररवर्क ब्लाउज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी पलक का ये आउटफिट रिक्रिएट करें। मेकअप जितना सिंपल होगा आउटफिट उतना खिलेगा।

Image credits: insta

प्लेन लहंगा

ग्रे कलर के प्लेन लहंगे में पलक तिवारी हूर लग रही हैं। उन्होंने हार्टशेप डिजाइन का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। आप भी मिनिमल मेकअप संग ये अटायर ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

20 रुपये में रूखी त्वचा होगी मुलायम ! सर्दियों में हैक करें ये टिप्स

एलन मस्क से छिना अमीर शख्स का ताज,इस अरबपति ने पलटी बाजी

पड़ोसन हो जाएगी फैन,जब पहनेंगी Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज

30+ में लगेंगी अप्सरा, जब पहनेंगी Ankita Lokhande की 10 साड़ियां