Lifestyle

20 रुपये में रूखी त्वचा होगी मुलायम ! सर्दियों में हैक करें ये टिप्स

Image credits: our own

सर्दियों में त्वचा हो जाती है बेजान

सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में होठ, एड़ियां और गाल फटने लगते हैं। जिससे दर्द भी महसूस होता है। फटी त्वचा से निजात पाने  आगे की स्लाइड देखें 

 

 

Image credits: our own

दूध की मलाई

रात में सोने से पहले चेहरे पर मलाई लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और मलाई त्वचा पर एक लेयर तैयार कर देती है, जो त्वचा को फटने से बचाती है। 
 

Image credits: our own

एलोवेरा

लंबे समय से लोग एलोवेरा को त्वचा के लिए इस्तेमाल करते आए हैं। इसमें में मौजूद तत्व त्वचा को अंदर से हाईड्रेट करता है। जिससे फटी त्वचा रिपेयर होती है।
 

Image credits: our own

नारियल तेल

 नारियल तेल बालों  के साथ ही  फटी त्वचा से भी राहत दिलाता है। नारियल तेल लगाने से फटी त्वचा तेजी से ठीक होने लगती है, क्योंकि इससे त्वचा पर नए सेल्स बनते हैं।

Image credits: our own

दही

दही  स्किन को मॉइश्चराइज करके  नमी को बनाए रखता है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट और हेल्दी फैट्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं। साथ ही फटी त्वचा को भी रिपेयर करते हैं।
 

Image credits: our own

पपीते का पेस्ट बनाकर करें मसाज

फटी त्वचा के लिए पपीता बहुत अच्छा होता है। पपीते का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक मसाज करें। पपीते में मौजूद तत्व डेड स्किन हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है।
 

Image credits: our own

दूध

दूध प्राकृतिक मॉइश्चराइजर का काम करता है। यह कई विटामिन्स से भरपूर होता है, जो स्किन को साफ रखने में मदद करता है।।  नियमित रूप से दूध का इस्तेमाल करने से फटे गाल सॉफ्ट हो सकते हैं।

Image credits: our own

शहद

शहद लगाने से त्वचा को नमी मिलती है, इससे आप ड्राई स्किन की समस्या से बच सकते हैं।  चाहें तो आप शहद में हल्दी मिलाकर भी चेहरे पर मसाज कर सकते हैं। जिससे आपकी त्वचा मुलायम होगी।
 

Image credits: our own

ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें

रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर ग्लिसरीन लगाएं। सुबह पानी से चेहरा धो लें। फटे हुए गाल सॉफ्ट हो सकते हैं।

Image credits: our own

एलन मस्क से छिना अमीर शख्स का ताज,इस अरबपति ने पलटी बाजी

पड़ोसन हो जाएगी फैन,जब पहनेंगी Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज

30+ में लगेंगी अप्सरा, जब पहनेंगी Ankita Lokhande की 10 साड़ियां

अम्बानी के घर से महंगा है इनका बाथरूम, 700 कार, 8 जेट! सबसे अमीर आदमी