सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में होठ, एड़ियां और गाल फटने लगते हैं। जिससे दर्द भी महसूस होता है। फटी त्वचा से निजात पाने आगे की स्लाइड देखें
रात में सोने से पहले चेहरे पर मलाई लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और मलाई त्वचा पर एक लेयर तैयार कर देती है, जो त्वचा को फटने से बचाती है।
लंबे समय से लोग एलोवेरा को त्वचा के लिए इस्तेमाल करते आए हैं। इसमें में मौजूद तत्व त्वचा को अंदर से हाईड्रेट करता है। जिससे फटी त्वचा रिपेयर होती है।
नारियल तेल बालों के साथ ही फटी त्वचा से भी राहत दिलाता है। नारियल तेल लगाने से फटी त्वचा तेजी से ठीक होने लगती है, क्योंकि इससे त्वचा पर नए सेल्स बनते हैं।
दही स्किन को मॉइश्चराइज करके नमी को बनाए रखता है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट और हेल्दी फैट्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं। साथ ही फटी त्वचा को भी रिपेयर करते हैं।
फटी त्वचा के लिए पपीता बहुत अच्छा होता है। पपीते का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक मसाज करें। पपीते में मौजूद तत्व डेड स्किन हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है।
दूध प्राकृतिक मॉइश्चराइजर का काम करता है। यह कई विटामिन्स से भरपूर होता है, जो स्किन को साफ रखने में मदद करता है।। नियमित रूप से दूध का इस्तेमाल करने से फटे गाल सॉफ्ट हो सकते हैं।
शहद लगाने से त्वचा को नमी मिलती है, इससे आप ड्राई स्किन की समस्या से बच सकते हैं। चाहें तो आप शहद में हल्दी मिलाकर भी चेहरे पर मसाज कर सकते हैं। जिससे आपकी त्वचा मुलायम होगी।
रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर ग्लिसरीन लगाएं। सुबह पानी से चेहरा धो लें। फटे हुए गाल सॉफ्ट हो सकते हैं।