Lifestyle

कम बजट में लखनऊ के इन बाज़ारों में लगवाएं करवा चौथ स्पेशल मेहंदी

Image credits: our own

भूतनाथ मार्केट

लखनऊ की भूतनाथ मार्केट में आपको कम बजट में बहुत से मेहंदी आर्टिस्ट मिल जाएंगे जो फुटपाथ पर मेहंदी लगाते हैं।

Image credits: our own

पत्रकार पुरम मार्केट

गोमती नगर पत्रकार पुरम चौराहे पर करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी आर्टिस्ट आपके बजट के अंदर आपके हाथों को सुंदर सजा सकते हैं।

Image credits: our own

कपूरथला मार्केट

कपूरथला मार्केट में आपको शानदार मेहंदी आर्टिस्ट मिल जाएंगे जो कम बजट में खूबसूरत मेहंदी लगाते हैं।

Image credits: our own

चौक बाजार

चौक लखनऊ के व्यस्ततम बाजार में से एक है जहां बहुत कम बजट में आपको शानदार मेहंदी आर्टिस्ट मिल जाएंगे।

Image credits: our own

राजाजीपुरम मार्केट

राजाजीपुरम मार्केट में आपको आपकी पॉकेट के हिसाब से बेहतरीन मेहंदी आर्टिस्ट मिल जाएंगे जो करवा चौथ पर आपके मन मुताबिक मेहंदी लगा देंगे। 

 

Image credits: our own

हजरतगंज जनपथ मार्केट

वैसे तो हजरतगंज जनपथ में महंगे और सस्ते दोनों तरह के सामान मिलते हैं लेकिन वहां भी ढूंढने पर आपको शानदार और बजट फ्रेंडली मेहंदी आर्टिस्ट मिल सकते हैं।

Image credits: our own

सदर बाजार

सदर बाजार लखनऊ की सस्ती मार्किट में से एक हैं जहां कम बजट में मेहंदी लगाने वाले आर्टिस्ट मौजूद रहते हैं 

Image credits: our own

बिना सोलह श्रंगार अधूरा है Karva Chauth व्रत, यहां देखें लिस्ट

दिवाली पर लगेंगी 'परम सुंदरी' कॉपी करें Lavanya Tripathi के साड़ी लुक

ये Diwali हैदराबाद वाली, जरूर Try करें निजामों की ये 10 मिठाइयां

पिया मन भाये.. करवाचौथ पर न्यूली मेरिड लगाएं 8 मेहंदी डिजाइन