Lifestyle

दिवाली पर लगेंगी 'परम सुंदरी' कॉपी करें Lavanya Tripathi के साड़ी लुक

Image credits: insta

नेट फ्लोरल साड़ी

नेट फ्लोरल साड़ी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। दिवाली पर आप नेट फ्लोरल साड़ी ट्राई करें। लावन्या त्रिपाठी ने पर्ल हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और छोटे इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

पिंक नेट सिल्क साड़ी

ऑफ कलर में आप दिवाली पर एक्ट्रेस की पिंक नेट सिल्क साड़ी से इंसिप्रेशन लें। साड़ी में फ्लोरट बूटे और जरी का वर्क हैष एक्टेस ने सेम ब्लाउज हैवी नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

म्यूटेड प्रिंटेड साड़ी

दिवाली पर ग्लैमरस और क्लासी लुक चाहिए तो म्यूटेड प्रिंटेड साड़ी परफेक्ट है। व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज मिनिमल मेकअप के साथ आप दिवाली पर कहर ढा सकती हैं। 

Image credits: insta

नेट पेल कलर साड़ी

पेल कलर साड़ी का कोई तोड़ नहीं। लावन्या ने पेल-व्हाइट नेट साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्रॉड नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

प्योर व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में लावन्या कहर ढा रही हैं। एक्ट्रेस गोल्डन स्लीव लेस ब्लाउज ऐलीगेंट नेकलेस के साथ लुक को टाइअप किया है। आप दिवाली पर ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

मिरर वर्क सिल्क साड़ी

मिरर वर्क सिल्क साड़ी का ट्रेंड बढ़ गया है। दिवाली पर पेस्टल मिरर वर्क साड़ी ट्राई करें। ये हल्की होने के साथ हैवी लुक देती है। आप चोकर नेकलेस इयररिंग्स संग लपक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

फ्लोरल व्हाइट साड़ी

अनमैरिड गर्ल्स के लिए फ्लोरल व्हाइट साड़ी बेस्ट है। आप हैवी एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज के साथ इसे ट्राई करें। एक्ट्रेस ने ऑक्सीडेंट ज्वेलरी पहनी हैं आप पर्ल ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

ये Diwali हैदराबाद वाली, जरूर Try करें निजामों की ये 10 मिठाइयां

पिया मन भाये.. करवाचौथ पर न्यूली मेरिड लगाएं 8 मेहंदी डिजाइन

किसी ऐक्ट्रेस से कम नहीं है जसप्रीत बुमराह की वाइफ , बहुत घमंडी....

घर बैठे कमाएं लाखों ! बड़े काम की हैं ये 7 Jobs