Lifestyle

बिना सोलह श्रंगार अधूरा है Karva Chauth व्रत, यहां देखें लिस्ट

Image credits: our own

सुहागिनों का करवाचौथ पर लाल जोड़ा पहनना चाहिए,इसके बिना व्रत अधूरा है

Image credits: twitter

नथ सुहाग की निशानी है, इसलिए सोहल श्रंगार करते वक्त इसे जरूर पहनें।

Image credits: our own

शादी के बाद महिलाएं पायल पहनती हैं, करवाचौथ पर पायल पहनना न भूलें।

Image credits: our own

चूड़ी सुहागिनों की निशानी है,बिना इसके श्रंगार पूरा नहीं हो सकता है।

Image credits: our own

बिछिया-अलता सुहागिन महिलाएं पहनती हैं, करवाचौथ पर ये पहनना न भूलें।

Image credits: our own

शादी की शुरुआत अंगूठी से होती है, करवाचौथ के दिन इसे पहनना लाजमी है।

Image credits: our own

बाजूबंद भी सोलह श्रंगार में शामिल है, करवाचौथ पर बाजूबंद पहनें।

Image credits: our own

दुल्हन के लिए स्पेशल मांगटीका होता है, करवाचौथ पर इसे पहनें।

Image credits: our own

करवाचौथ पर गजरा लगाना न भूलें, ये सोलह श्रंगार का अहम भाग है।

Image credits: our own

लाल-पीला सिंदूर सुहानिग महिलाओं के सिर का ताज होता है।

Image credits: our own

काजल-लिपस्टिक भी करवाचौथ पर लगाना जरूरी है।

Image credits: our own

शादी में कमरबंध दिया जाता है, आप करवाचौथ पर इसे लगाना न भूलें।

Image credits: our own

पिया के नाम की मेहंदी भी सोलह श्रंगार का भाग है।

Image credits: our own

बिंदी शादी के महिलाओं की सच्ची सहेली, करवाचौथ पर बिंदी जरूर लगाएं।

Image credits: our own

सिंदूर सुहागिनों का ताज है, करवाचौथ पर इसे पति के हाथों से लगवाएं।

Image credits: our own

दिवाली पर लगेंगी 'परम सुंदरी' कॉपी करें Lavanya Tripathi के साड़ी लुक

ये Diwali हैदराबाद वाली, जरूर Try करें निजामों की ये 10 मिठाइयां

पिया मन भाये.. करवाचौथ पर न्यूली मेरिड लगाएं 8 मेहंदी डिजाइन

किसी ऐक्ट्रेस से कम नहीं है जसप्रीत बुमराह की वाइफ , बहुत घमंडी....