Lifestyle
बिना सोलह श्रंगार अधूरा है Karva Chauth व्रत, यहां देखें लिस्ट
Image credits: our own
सुहागिनों का करवाचौथ पर लाल जोड़ा पहनना चाहिए,इसके बिना व्रत अधूरा है
Image credits: twitter
नथ सुहाग की निशानी है, इसलिए सोहल श्रंगार करते वक्त इसे जरूर पहनें।
Image credits: our own
शादी के बाद महिलाएं पायल पहनती हैं, करवाचौथ पर पायल पहनना न भूलें।
Image credits: our own
चूड़ी सुहागिनों की निशानी है,बिना इसके श्रंगार पूरा नहीं हो सकता है।
Image credits: our own
बिछिया-अलता सुहागिन महिलाएं पहनती हैं, करवाचौथ पर ये पहनना न भूलें।
Image credits: our own
शादी की शुरुआत अंगूठी से होती है, करवाचौथ के दिन इसे पहनना लाजमी है।
Image credits: our own
बाजूबंद भी सोलह श्रंगार में शामिल है, करवाचौथ पर बाजूबंद पहनें।
Image credits: our own
दुल्हन के लिए स्पेशल मांगटीका होता है, करवाचौथ पर इसे पहनें।
Image credits: our own
करवाचौथ पर गजरा लगाना न भूलें, ये सोलह श्रंगार का अहम भाग है।
Image credits: our own
लाल-पीला सिंदूर सुहानिग महिलाओं के सिर का ताज होता है।
Image credits: our own
काजल-लिपस्टिक भी करवाचौथ पर लगाना जरूरी है।
Image credits: our own
शादी में कमरबंध दिया जाता है, आप करवाचौथ पर इसे लगाना न भूलें।
Image credits: our own
पिया के नाम की मेहंदी भी सोलह श्रंगार का भाग है।
Image credits: our own
बिंदी शादी के महिलाओं की सच्ची सहेली, करवाचौथ पर बिंदी जरूर लगाएं।
Image credits: our own
सिंदूर सुहागिनों का ताज है, करवाचौथ पर इसे पति के हाथों से लगवाएं।
Image credits: our own
Find Next One