Lifestyle

सर्दियों में जन्नत की सैर,पार्टनर संग उठाएं इस देश का मजा

Image credits: pexels

दिसंबर बनेगा यादगार, प्लान करें ट्रिप

अगर आप दिसंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां जाकर वापस लौटने का मन नहीं करेगा। 

 

 

Image credits: pexels

दुनिया का एक मात्र स्वर्ग है ये देश

हम बात कर रहे हैं Heavon of Earth आइसलैंड की। जहां की वॉटरफॉल्स, ग्लेशियर्स और प्रकृति की खूबसूरती देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। 

 

 

Image credits: pexels

आइसलैंड की कैपिटल रेक्जाविक (Reykjavík)

आइसलैंड घूमने का प्लान है तो राजधानी रेक्जाविक जाना बिल्कुल न भूलें। क्यूट रेस्टोरेंट,म्यूजियम औऱ आइसलैंड कल्चर देखने के लिए ये जगह बेस्ट है। 

 

 

Image credits: pexels

आइसलैंड में उठाएं नॉर्दन लाइट्स का मजा

आइसलैंड जाने का सही वक्त नवंबर से मार्च होता है। इस वक्त आप नॉर्दन लाइट्स का मजा उठा सकते हैं। यकीन मानिए नॉर्दन लाइट की चमक पर ये देश स्वर्ग से कम नहीं लगता। 

Image credits: pexels

आइसलैंड में 10 हजार से ज्यादा वॉटरफॉल

आइसलैंड दुनिया का ऐसा देश है जहां 10 हजार से ज्यादा वॉटरफॉल हैं। खास बात ये हैं ये वॉटरफॉल ठंडे नहीं बल्कि गर्म पानी के हैं। जिसका पर्यटक लुत्फ उठाते हैं। 

Image credits: pexels

ट्रेकिंग के लिए ऊंची पहाड़ियां

एडवेंचर के शौकीन है तो आइसलैंड में ट्रैकिंग जरुर करें। यहां की हाईस्ट पीक पर पहुंचने के बाद आप पूरा शहर निहार सकते हैं। समंदर, झरने और नॉर्दन लाइट रोमांच पैदा करती है। 

Image credits: pexels

आइसलैंड में स्थित है 229 ग्लेशियर्स

आइसलैंड नेचर की गोद में जन्मा है। यहां पर 229 से ज्यादा ग्लेशियर्स जिन्हें नाम दिय गया है। ऐसे में आप इन ग्लेशियर्स पर ट्रेकिंग का लुभावना मजा उठा सकते हैं। 

 

Image credits: pexels

आइसलैंड की शान है डायमंड बीच

समुद्र किनारे रेत में बर्फ के नीले चमकते हुए टुकड़े डायमंड बीच के लिए फेमस है। जो देखने में हीरो की नदी लगती है। यहां पर जाना किसी सपने से कम नहीं। 

Image credits: pexels
Find Next One