अक्षता मूर्ति  के परिवार में गूंजी किलकारी,खुशी से झूमे सब
Hindi

अक्षता मूर्ति के परिवार में गूंजी किलकारी,खुशी से झूमे सब

खूशी से झूमा अक्षता मूर्ति का परिवार
Hindi

खूशी से झूमा अक्षता मूर्ति का परिवार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के परिवार में किलकारी गूंजी है। इस वक्त पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है और नए मेहमान आने में खुशियां मना रहा है। 

Image credits: Getty
रोहन मूर्ति बने पिता
Hindi

रोहन मूर्ति बने पिता

दरअसल, अक्षिता मूर्ति के भाई रोहन मूर्ति पिता बन गए हैं। उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। बेटा का जन्म बैंगलुरू में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 

Image credits: social media
2019 में हुई थी रोहन मूर्ति की शादी
Hindi

2019 में हुई थी रोहन मूर्ति की शादी

2019 में रोहन मूर्ति ने रिटायर्ड नेवी ऑफिसर की बेटी अपर्णा कृष्णम से शादी की थी। शादी के चार साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं। बेट का नाम एकाग्र रखा गया है। 

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्टवेयर कंपनी SOROCO के फाउंडर हैं रोहन मूर्ति

रोहन मूर्ति अमेरिका बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी SOROCO के फाउंडर हैं। वहीं वह पिता के काम में भी हाथ बंटाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहन पिता नायारण मूर्ति के बेहद करीब हैं। 

Image credits: x
Hindi

सुधा मूर्ती के बेहद करीब हैं अक्षता मूर्ति

रोहन पिता नारायण मूर्ति तो दूसरी ओर अक्षता मूर्ति मां सुधा मूर्ति के साथ क्लोज बॉंन्ड शेयर करती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर मां के लिए स्पेशल पोस्ट करती रहती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हर कदम पर पति को सपोर्ट करती हैं सुधा मूर्ति

Infosys फाउंडर नायाारण मूर्ति अक्सर चर्चा में रहते हैं। सबसे ज्यादा चर्चा सुधा मूर्ति संग उनके बॉन्ड पर होती है। कई बार देखा गया है सुधा मूर्ति हर कदम पर उन्हें सपोर्ट करती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

नारायण मूर्ति ने 1981 में रखी Infosys की नींव

1981 में नारायण मूर्ति ने पत्नी सुधा मूर्ति से 10 हजार रुपए उधार लेकर 6 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के साथ Infosys की स्थापना की थी। आज ये कंपनी आइटी सेक्टर में बड़ा नाम रखती है। 

Image credits: Getty
Hindi

कितनी है नायारण मूर्ति की नेटवर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें नायारण मूर्ति की नेटवर्थ 35900 करोड़ रुपए है। 

Image credits: Getty

ज़ुल्फ़ लगेंगी रेशम के जाल, फॉलो करें सोनम कपूर के हेयर टिप्स

ड्रग्स से खतरनाक सांप के जहर का नशा,शरीर का ये हिस्सा होता है डैमेज

पढ़ाई से पैसे तक सारा तेंदुलकर के आगे कहीं नहीं टिकते शुभमन गिल !

ननद होगी जलकर राख,कॉपी करें कुंडली भाग्य की प्रीता की 10 साड़ी डिजाइन