Lifestyle
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के परिवार में किलकारी गूंजी है। इस वक्त पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है और नए मेहमान आने में खुशियां मना रहा है।
दरअसल, अक्षिता मूर्ति के भाई रोहन मूर्ति पिता बन गए हैं। उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। बेटा का जन्म बैंगलुरू में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
2019 में रोहन मूर्ति ने रिटायर्ड नेवी ऑफिसर की बेटी अपर्णा कृष्णम से शादी की थी। शादी के चार साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं। बेट का नाम एकाग्र रखा गया है।
रोहन मूर्ति अमेरिका बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी SOROCO के फाउंडर हैं। वहीं वह पिता के काम में भी हाथ बंटाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहन पिता नायारण मूर्ति के बेहद करीब हैं।
रोहन पिता नारायण मूर्ति तो दूसरी ओर अक्षता मूर्ति मां सुधा मूर्ति के साथ क्लोज बॉंन्ड शेयर करती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर मां के लिए स्पेशल पोस्ट करती रहती हैं।
Infosys फाउंडर नायाारण मूर्ति अक्सर चर्चा में रहते हैं। सबसे ज्यादा चर्चा सुधा मूर्ति संग उनके बॉन्ड पर होती है। कई बार देखा गया है सुधा मूर्ति हर कदम पर उन्हें सपोर्ट करती हैं।
1981 में नारायण मूर्ति ने पत्नी सुधा मूर्ति से 10 हजार रुपए उधार लेकर 6 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के साथ Infosys की स्थापना की थी। आज ये कंपनी आइटी सेक्टर में बड़ा नाम रखती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें नायारण मूर्ति की नेटवर्थ 35900 करोड़ रुपए है।