Hindi

भाई की शादी में छा जाएंगी आप, पहनें TV की 'नागिन' के 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज

आजकल सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए ब्रॉड नेक ब्लाउज ट्रेंड में हैं। तेजस्वी ने ब्लैक साड़ी को सेम कलर ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी संग पेयर किया है। 

Image credits: insta
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन ब्लाउज

तेजस्वी प्रकाश का बटरफ्लाई ब्लाउज भाई की शादी के लिए परफेक्ट है। ग्लैमरस लुक के लिए आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड ब्लाउज काफी पसंद किए जाते हैं। आप तेजस्वी के बोटनेक ब्लाउज को सिपंल साड़ी के साथ वियर अटायर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। लाइवेट इयररिंग्स लुक को और हसीन बनाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

लेयर्ड साड़ी भाई की शादी के लिए अच्छा ऑप्शन है। तेजस्वी ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और बेल्ट के साथ साड़ी को डिफरेंट लुक दिया है। आप इस अटायर ये इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज साड़ी,लहंगे और स्कर्ट तीनों के साथ जचंते हैं। रिवीलिंग पहनने का मन है तो तेजस्वी का वी नेक ब्लाउज बिल्कुल परफेक्ट है। 

Image credits: insta
Hindi

लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन

भाई की शादी में रॉयल लुक चाहिए तो तेजस्वी का लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। पर्ल वर्क ब्लाउज कौ हैवी बनाता है। आप हैवी इयररिंग्स और न्यूड लिपस्टिक से साथ ब्लाउज को रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों यंग गर्ल्स का फेवरेट शिमरी ब्लाउज है। ये देखने में जितना सिपंल होता है उतना ही मॉर्डन लगता है। आप बेल्ट के साथ ब्लाउज को अलग लुक दे सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज

सुंदर भी दिखना है और रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनना तो तेजस्वी का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें।  उन्होंने लहंगे के मैंचिंग का हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। 

Image credits: insta
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

भाई की शादी में हुस्न का जादू बिखेरना है तो तेजस्वी का बैकलेस ब्लाउज पहनें। सिंपल साड़ी को ग्लैमरस बनाने के लिए बैकलेस ब्लाउज बेस्ट रहते हैं। 

Image credits: insta

कौन हैं श्वेता शारदा जो भारत को दिलाएंगी Miss Universe 2023 का खिताब? 

कंगाल पाकिस्तान के 'अंबानी' ये 5 शख्स, दौलत देख उड़ जाएंगे होश

अक्षता मूर्ति के परिवार में गूंजी किलकारी,खुशी से झूमे सब

ज़ुल्फ़ लगेंगी रेशम के जाल, फॉलो करें सोनम कपूर के हेयर टिप्स