Lifestyle

कौन हैं श्वेता शारदा जो भारत को दिलाएंगी Miss Universe 2023 का खिताब?

Image credits: insta

18 नवबंर को होगी Miss Universe की प्रतियोगिता

साल्वाडोर के जोस एडोल्फो (Miss Universe 2023 Date) में इस साल 72वीं Miss Universe ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया जाएगा। भारत की ओर से श्वेता शारदा प्रतिनिधित्व करेंगी। 

Image credits: insta

मॉडल होने के साथ कोरियोग्राफर हैं श्वेता शारदा

श्वेता शारदा के अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है। (Miss Universe 2023 India) वह मॉडल होने के साथ-साथ बेस्ट कोरियोग्राफर और डांसर है। 

 

 

 

Image credits: insta

मॉडल बनने के लिए छोड़ दिया घर

श्वेता शारदा हमेशा से कुछ अलग करना चाहती थीं, उन्होंने मॉडल बनने के लिए 16 साल (Miss Universe 2023 Venue) की उम्र में घर छोड़ दिया और मुंबई आ गईं। 


 

Image credits: insta

डांस रियलिटी शो से मिला श्वेता शारदा को फेम

श्वेता के करियर को उड़ान मिली जब वह डांस रियलिटी शो का हिस्सी बनीं। उन्हेंने Dance India Dance-5, Dance Plus में पार्ट लिया। श्वेता  झलक दिखला जा-10 में कोरियोग्राफर बनीं। 

Image credits: insta

म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं श्वेता शारदा

श्वेता शारदा ने फेमस एक्टर-डांसर शांतनु माहेश्वरी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। दोनों को म्यूजिक एल्बम मस्त आंखें में एक साथ देख गया था। दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। 


 

Image credits: insta

Miss Divs 2023 का खिताब किया नाम

श्वेता आर्या ने इस साल अगस्त महीने में Miss Divs 2023 का खिताब जीतकर सुर्खियां बंटोरी थी। 

Image credits: insta

कई पेजेंट जीत चुकी हैं श्वेता शारदा

 

बता दें, श्वेता शारदा मिस ब्यूटीफुल, मिस टैलेंटेड, मिस रैम्पवॉक समेत कई में टॉप-5 में जगह बना चुकी है। सबकी नजरें इसपर टिकी हैं कि इस साल वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीतती है या नहीं। 

Image credits: insta

कंगाल पाकिस्तान के 'अंबानी' ये 5 शख्स, दौलत देख उड़ जाएंगे होश

अक्षता मूर्ति के परिवार में गूंजी किलकारी,खुशी से झूमे सब

ज़ुल्फ़ लगेंगी रेशम के जाल, फॉलो करें सोनम कपूर के हेयर टिप्स

ड्रग्स से खतरनाक सांप के जहर का नशा,शरीर का ये हिस्सा होता है डैमेज