Lifestyle

दिवाली में मिलावटी दूध से बचें, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

Image credits: Freepik

मिलावटी दूध का खतरा

दिवाली की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के चिलिंग प्लांट में मिलावटी दूध बनाने का खुलासा हुआ है। यह दूध सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

Image credits: Freepik

चिलिंग प्लांट में गड़बड़ी का खुलासा

बुलंदशहर के पोटा खुशहालपुर गांव के चिलिंग प्लांट में मिलावटी दूध बनाया जा रहा था। प्लांट मालिक ने 700 लीटर असली दूध में 50-60 लीटर सिंथेटिक दूध मिलाने की बात कबूल की।
 

Image credits: Freepik

दिल्ली-एनसीआर में हो रही थी सप्लाई

यह मिलावटी दूध दिल्ली, नोएडा, और गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य विभाग ने 700 लीटर सिंथेटिक दूध नष्ट कर दिया।

Image credits: social media

मिलावटी दूध की पहचान कैसे करें?

दूध की बूंदें कांच पर डालें। अगर धारियां छोड़ता है, तो शुद्ध है।

Image credits: Freepik

​तेल की परत दिखे तो मिलावट

दूध को हिलाने पर तेल की परत दिखे तो मिलावट हो सकती है।

Image credits: Getty

कैसे पहचानें सिंथेटिक दूध

साबुन जैसी गंध या उबालने पर रंग में बदलाव संकेत हो सकते हैं।

Image credits: Getty

स्टार्च की मिलावट ऐसे पहचानें

आयोडीन की बूंद डालें, अगर रंग नीला हो जाए तो स्टार्च मिला है।

Image credits: Getty

अधिक झाग बने तो डिटर्जेंट

अधिक झाग बने तो डिटर्जेंट की मिलावट हो सकती है।
 

Image credits: Pride of Cows

क्या DJ से हार्ट अटैक का खतरा, जानें कितनी आवाज सह सकता है दिल?

धनतेरस 2024: इन 3 शुभ मुहूर्तों में करें खरीदारी, जानें टाइम?

ब्रेन स्ट्रोक: भारत में हर 4 मिनट में जा रही एक जान

बेस्ट मॉर्निंग रूटीन: गुनगुना पानी और 10 मिनट सूर्य नमस्कार, गजब फायदे