Lifestyle

क्या DJ से हार्ट अटैक का खतरा, जानें कितनी आवाज सह सकता है दिल?

Image credits: Social Media

क्या DJ की तेज आवाज दिल के लिए खतरनाक हो सकती है?

भोपाल में डीजे की तेज आवाज से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। क्या तेज म्यूजिक से हार्ट अटैक आ सकता है? क्या ये आवाजें दिल के लिए नुकसानदेह हैं? आइए, जानते हैं।

Image credits: Social Media

डीजे की तेज आवाज का असर

WHO के अनुसार, तेज म्यूजिक से यूथ के सुनने की कैपेसिटी कम हो सकती है। साउंड का डेसिबल लेवल अगर सीमा से अधिक हो, तो सुनने के अलावा, दिल की बीमारी हो सकती है।

Image credits: Social Media

तेज म्यूजिक से इन बीमारियों का खतरा

तेज आवाज से बहरापन, मानसिक तनाव, सिरदर्द, हाई ब्लड प्रेशर, अनिद्रा और हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है।

Image credits: Social Media

डीजे का हार्ट अटैक से क्या कनेक्शन?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, कान में पड़ने वाली आवाज नसों के जरिए सीधे दिल तक जाती है। लगातार डीजे साउंड बजने से हार्ट बीट बढ़ती है, स्ट्रेस, एंग्जाइटी और डर बढ़ता है। 

Image credits: Getty

नसों का खून हो जाता है गाढ़ा

ऐसी स्थिति में कान की नसों का खून गाढ़ा हो जाता है और काफी लम्बे समय तक ऐसा रहे तो हार्ट अटैक का खतरा पैदा हो सकता है। 

Image credits: Getty

कितनी आवाज है सुरक्षित?

ध्वनि की तीव्रता 70 डेसिबल तक सेफ मानी जाती है। 85 डेसिबल से ऊपर की आवाज में लगातार रहना दिल और सुनने की क्षमता के लिए खतरनाक हो सकता है।

Image credits: Getty

तेज म्यूजिक से बचने के उपाय

तेज म्यूजिक से दूर रहें, इयरफोन्स का कम इस्तेमाल करें और अपने दिल की सेहत का ख्याल रखें।

Image credits: Twitter

धनतेरस 2024: इन 3 शुभ मुहूर्तों में करें खरीदारी, जानें टाइम?

ब्रेन स्ट्रोक: भारत में हर 4 मिनट में जा रही एक जान

बेस्ट मॉर्निंग रूटीन: गुनगुना पानी और 10 मिनट सूर्य नमस्कार, गजब फायदे

दवाओं की नहीं जरूरत, ये 5 योगासन कम करेंगे ब्लड प्रेशर