बनने वाली हैं दुल्हन तो पहनें इश्कबाज फेम Shrenu Parikh के आउटफिट
lifestyle Dec 19 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
पर्पल लहंगा
आप इंगेजमेंट पर श्रेनु पारेख की तरह पर्पल लहंगा पहन सकती हैं। इन दिनों डिफरेंट शेड पहनने का ट्रेंड है। मार्केट में आपके बजट के हिसाब से ऐसे लहंगे मिल जाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक लहंगा
शादी में कई तरह के फंक्शन होते हैं। अगर आप ब्लैक लवर हैं तो एक्ट्रेस का ब्लैक लहंगा जरूर ट्राई करें। राजस्थानी स्टाइल का ये लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।
Image credits: insta
Hindi
डबल शेड ड्रेस
हल्दी में हमेशा साड़ी और लहंगा पहना जाता है। अगर आप कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो यलो कलर में इस तरह की ड्रेस स्टिच्ड करवा सकती हैं। ये दिखने में ग्लैमरस और डिफरेंट लगती है।
Image credits: insta
Hindi
डिजाइनर आउटफिट
बैचलर पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस की डिजाइनर आउटफिट को ऑप्शन बना सकती हैं। ये दिखने में सुंदर लग रही है। आप भी बेचलर के लिए ऐसी ड्रेस डिजाइन करवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी
आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो श्रेनु पारेख की तरह हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी को भी ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में इस डिजाइन की कई साड़ियां मिल जाएंगी।
Image credits: insta
Hindi
चिकनकरी साड़ी
इन दिनों चिकनकरी साड़ी का क्रेज है। अगर आप भी चिकनकरी साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ग्रीन लहंगा
श्रेनु पारेख ग्रीन लहंगे में कमाल लग रही हैं आप भी डबल शेड ग्रीन लहंगे को मेहंदी के लिए चुन सकती हैं। हैवी ब्लाउज और लाइट मेकअप संग ये लहंगा लुक में चार चांद लगाएगा।