सर्दियों के लिए बेस्ट हैं! कंगना रनौत के फुल  स्लीव्स सूट
Hindi

सर्दियों के लिए बेस्ट हैं! कंगना रनौत के फुल स्लीव्स सूट

Hindi

ग्रीन सूट

कंगना ने ग्रीन कलर का लेयर्ड सूट पहना है जिस पर फुल एंब्रॉयडरी है। साथ में मैचिंग ज्वैलरी कैरी किया है। मेहंदी फंक्शन में आप यह सूट पहन कर हुस्न परी लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

रेड सूट

कंगना का यह कराची सूट फुल कंट्रास्ट है। रेड कुर्ते पर लाइट ग्रीन प्लाजो और पीला दुपट्टा है। इस सूट में जब आप निकलेंगी तो लोग आपको पलट पलट कर देखेंगे।

Image credits: our own
Hindi

पीच सूट

पीच कलर के सिल्क सूट के साथ कंगना ने येलो प्लाजो पेयर किया है बेल स्लीव्स है साथ में उन्होंने लाइट चोकर कैरीर कैरी किया है। इस सूट को पहन कर आप एलिगेंट लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन सूट

पैरट कलर के ग्रीन सूट पर हेवी एम्ब्रायडरी है। कन्नन इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी किया है। इस लुक में आप एकदम जोहरा जबी लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

पीला सूट

येलो कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सूट के साथ कंगना ने लाइट मेकअप के साथ झुमकी पहना है। बालों का जूड़ा बनाया है। इस लुक में वो बहुत एलिगेंट लग रही हैं

Image credits: our own
Hindi

पिंक फ्लोरल सूट

कंगना ने पिंक कलर का फ्लोरल सूट पहना है। इस सूट के साथ उन्होंने ऑर्गेनसा दुपट्टा कैरी किया है। और अपना लुक सिंपल रखा है जिसमें वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है।

 

Image credits: our own
Hindi

पिंक कुर्ता सेट

कंगना ने पिंक कलर की कुर्ता सेट के साथ लाइम ग्रीन दुपट्टा कैरी किया है। आप चाहे तो इसके साथ चांदबाली या ड्रॉप डाउन इयररिंग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

बनने वाली हैं दुल्हन तो पहनें इश्कबाज फेम Shrenu Parikh के आउटफिट

45+ में भी लगेगा हॉटनेस का तड़का, जब पहनेंगी Malaika Arora के ब्लाउज

50 की उम्र में चाहिए 36-24-36 फिगर,मिल गया मलाइका अरोड़ा का सीक्रेट...

अडानी-टाटा से ज्यादा अमीर ये डिलीवरी बॉय, 85.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ