Lifestyle

भगवद गीता की प्रेम-रिश्तों पर 7 अनमोल बातें, बदल देंगी आपकी जिंदगी

Image credits: our own

कुरुक्षेत्र में अर्जुन को श्रीकृष्ण ने दिया ज्ञान

आप सोच रहे होंगे कि श्रीमद्भगवद गीता प्रेम और रिश्तों पर क्‍या बता सकती है। कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान दिया था। उसमें प्रेम और रिश्तों पर मूल्यवान बातें बताई थीं। 

Image credits: Facebook

भक्ति, करुणा और प्रेम

भगवान कृष्ण कहते हैं कि जो कुछ भी करो, लालच, अहंकार, वासना, ईर्ष्या से नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा, विनम्रता और भक्ति से करो। सफलता के लिए पूरी तरह समर्पण की जरुरत होती है। 
 

Image credits: our own

आसक्ति रहित प्रेम शुद्ध और दिव्य

श्रीकृष्ण कहते हैं कि सच्चा प्रेम केवल देने से बनता है, बिना किसी अपेक्षा या खाली भाव के। मतलब आसक्ति रहित प्रेम ही शुद्ध और दिव्य होता है। उसमें कुछ पाने की इच्छा नहीं होती।
 

Image credits: our own

प्रेम ही ईश्वर को पानी की कुंजी

भगवान कृष्ण का कहना है कि प्रेम और भक्ति के माध्यम से ही ईश्वर को पाया जा सकता है। मतलब खुद को पूर्ण रूप से उच्च शक्ति को सौंपकर प्रेम का अनुभव करें।

Image credits: our own

काम में लगाएं प्रेम, भक्ति और करुणा

गीता के अनुसार, सात्विक कर्म वह है जो बिना आसक्ति और पुरस्कार की इच्छा के किया जाए। इसका अर्थ होता है कि प्रेम और भक्ति के साथ कर्म करें। इससे कर्म सात्विक बन जाता है।  

Image credits: our own

उदार और दानशील बनें

गीता के अनुसार, दान या हेल्प करने से से जीवन का व्यापक दृष्टिकोण मिलता है। बिना कुछ पाने की अपेक्षा किए, दान और उदारता से प्रेम फैलता है।

Image credits: our own

प्रेम और भक्ति की मदद से जीत

भगवान कृष्ण कहते हैं कि प्रेम के माध्यम से आप मुझसे जीत सकते हैं, और मैं खुशी से जीत जाऊँगा। प्रेम फैलाकर और विश्वास जीतकर, आप लोगों को अपने विचारों की ओर आकर्षित कर सकते हैं।

Image credits: our own

प्रेम में शुद्धता

गीता के अनुसार, मनुष्य जन्म धन्य है, क्योंकि यह सच्चे ज्ञान और शुद्ध प्रेम का अनुभव प्रदान करता है। बिना शर्त प्यार और सहानुभूति के साथ जीवन जीने का प्रयास करें।

Image credits: our own
Find Next One