Hindi

जेठानी शेर तो देवरानी सवा शेर,फैशन में श्लोका को मात देती राधिका

Hindi

फैशन में जेठानी श्लोका पर भारी राधिका

राधिका मर्चेंट और उनकी जेठानी श्लोका मेहता के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है लेकिन जब बात आती है फैशन तो देवरानी जेठानी से दो कदम आगे निकल जाती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी में श्लोका मेहता

श्लोका मेहता ने रेनबो पैर्टन पर सीक्वेन साड़ी वियर की है। साथ में स्लीवलेस पिंक ब्लाउज और डायमंड चोकर नेकलेस प्यार लग रहा है। उन्होंने ओपन हेयर के साथ लुक कंप्लीट किया।

Image credits: shloka mehta/instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेन वर्क साड़ी

राधिका मर्चेंट सिल्वर सीक्वेन वर्क साड़ी में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने डायमंड नेकलेस,इयररिंग्स स्टाइल की। साथ में हैवी बन-सेटल मेकअप अटायर की खूबसूरती बढ़ा रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

श्लोका मेहता का कट वर्क लहंगा

श्लोका मेहता ने देवर के प्री वेडिंग फंक्शन में मनीष मल्होत्रा का गोल्डन कट वर्क पहना था। ऑफ शोल्डर ब्लाउज और लेयर नेकलेस साथ में जंच रहे हैं। उन्होंने प्लेन हेयर चुनी हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्वारोवस्की क्रिस्टल लहंगा

प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट का स्वारोवस्की क्रिस्टल खूब चर्चा में रहा था। जिसे 3 लाख क्रिस्टल ते तैयार किया गया था। क्लासी टूपीस डायमंड सेट खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर सीक्वेन ड्रेस

वेस्टर्न वियर में भी श्लोका पर राधिका भारी बढ़ती हैं। जहांश्लोका मेहता ऑफ शोल्डर सिल्वर सीक्वेन ड्रेस वियर की है। साथ में डायमंड नेकलेस और डायमंड ब्रेसलेट अट्रेक्टिव लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

राधिका मर्चेंट का बनारसी जंप सूट

बनारसी जंप सूट में राधिका मर्चेंट की खूबसूरती देखते बन रही हैं। उन्होंने ओवरवेट श्रग के साथ लुक कंप्लीट किया है। साथ में मल्टी डायमंड नेकलेस प्यारा लग रहा है। 

Image credits: pinterest

प्लेन पैंट के बजाय ट्राई करें 7 पैंट डिजाइन, लगेंगी एकदम माशाअल्लाह

Aditi Rao Hydari के ब्यूटी टिप्स अपनाकर हीट वेव में पाएंगी खिला चेहरा

सखी-सहेली पूछेंगी दाम, स्टाइल करें Shraddha Kapoor के Blouse Designs

देखने में लगती थी भद्दी! 106KG की महिला ने घटाया लिया 45KG वजन