Lifestyle

अम्मी की लाड़ली लगेगी माहजबीं,जब पहनेंगी आलिया भट्ट के डिज़ाइनर सूट

Image credits: Instagram

पटियाला अनारकली सूट

सी ग्रीन अनारकली कुर्ते पर आलिया ने हेवी एंब्रायडर्ड पटियाला और दुपट्टा कैरी किया है ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड शरारा सेट

फंक्शन में शरारा सूट पहनना हैं तो रेयॉन शरारा सूट कॉपी कर सकती हैं।आलिया ने बनारसी दुपट्टा कैरी किया है।कानों में हैवी इयररिंग,बालों का बन और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

फ्यूशिया पिंक कुर्ता सेट

आलिया ने फ्यूशिया कुर्ता सेट पहना है जिसके साथ कोटा डोरिया का दुपट्टा कैरी किया है। कानों में ड्रॉप डेंगल इयररिंग, मिनिमल मेकअप और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

शरारा सेट

आलिया ने यहां फ्लोरल शरारा पहना है जिसके साथ उन्होंने आलिया कट शॉर्ट कुर्ती कैरी किया है। खुले बाल, लाइट मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड फ्लोरल अनारकली

स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहिए तो आलिया की कॉटनअनारकली को कॉपी कर सकती हैं । कानों में झुमकी, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram

पेस्टल शरारा सूट

सिंपल और सोबर नजर आना चाहती हैं तो आलिया का थ्रेड एंब्रायडरी  पेस्टल शरारा कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं।आलिया ने न्यूड मेकअप, सिल्वरस्टोन इयररिंग और खुले बालों से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram

जेठानी शेर तो देवरानी सवा शेर,फैशन में श्लोका को मात देती राधिका

प्लेन पैंट के बजाय ट्राई करें 7 पैंट डिजाइन, लगेंगी एकदम माशाअल्लाह

Aditi Rao Hydari के ब्यूटी टिप्स अपनाकर हीट वेव में पाएंगी खिला चेहरा

सखी-सहेली पूछेंगी दाम, स्टाइल करें Shraddha Kapoor के Blouse Designs