करोड़ो कमाने के बाद भी कार्तिक आर्यन के पास नहीं है पैसे, खुद बताई वजह
lifestyle Nov 22 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
22 नवबंर को जन्मदिन मना रहे कार्तिक आर्यन
बॉलीवड के राइजिंग स्टार कार्तिक आर्यन 22 नवबंर को 33 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने दम पर बी टाउन में वो मुकाम हासिल किया जिसे पाने के लिए लोग आज भी स्ट्रगल कर रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
करोड़ों कमाने के बाद भी गरीब हैं कार्तिक आर्यन ?
कार्तिक आर्यन करोड़ों के मालिक है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार हैं लेकिन उनका कहना है इसके बाद भी वह गरीब हैं।
Image credits: our own
Hindi
कार्तिक को नहीं पता एकाउंट में कितना पैसा है
एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा कि, उनके सभी फाइनेंनश्यिल वर्क उनकी मां देखती हैं। उन्हें ये भी नहीं पता कि उनके एकाउंट में पैसा है भी या नहीं।
Image credits: our own
Hindi
कार के लिए कार्तिक आर्यन को नहीं मिले पैसे
कार्तिक बर्थडे पर कार खरीदना चाहते थे लेकिन उनके मां ने ये कहकर मना कर दिया कि अभी एकाउंट में पैसे नहीं। जब होंगे तब नई कार खरीद लेना।
Image credits: our own
Hindi
कभी-कभी मां पर आता है कार्तिक को गुस्सा
कार्तिक आर्यन ने कहा कि उनकी मां बिल्कुल देसी मॉम हैं। जिन्हें बेफालतू में पैसा खर्च करना पसंद नहीं है। इसी वजह से वह मुझे जल्द ही नई चीज खरीदने नहीं देती हैं।
Image credits: our own
Hindi
मां पर गर्व करते हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन कहना है, मेरे फाइनेंस्शियल स्टेटस के लिए मां ने मेडिकल जॉब छोड़ दी। शुरुआत में मैंने कई बार पूरी कमाई खर्च की है जिसके बाद मां ने सारी जिम्मेदारी खुद ले ली।
Image credits: our own
Hindi
कैसा है कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट ?
कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी संग सत्य प्रेम की कथा में नजर आए थे। उनके पास और भी प्रोजेक्ट हैं। जिसमें वह व्यसत चल रहे हैं।