Hindi

बिस्तर पर जाने से पहले नहीं भूलतीं ये काम, दीपिका के Beauty Secrets

Hindi

स्किन क्लींजिंग और टोनिंग

दीपिका पादुकोण अपनी स्किन का कुछ इस अंदाज में ख्याल रखती है। जैसे रेगुलर क्लींजिंग,टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करना वो कभी नहीं भूलती हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

नो मेकअप पॉलिसी

दीपिका बताती हैं कि छुट्टी के दिनों में वह बिना मेकअप के रहना पसंद करती हैं। इसलिए वह सिर्फ एसपीएफ मॉइस्चराइजर और लिप बाम लगाकर रहती है।

Image credits: PTI
Hindi

ब्यूटी का नाइट सीक्रेट

दीपिका ने बताया कि बिस्तर पर जाने से पहले वह अपने स्किन को डीप कंडीशनिंग मॉइस्चराइज करती हैं। वह पार्लर फेशियल के लिए नहीं बल्कि सिर्फ क्लींजिंग करवाने के लिए जाती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

हाइड्रेट रहना नहीं भूलतीं

दीपिका पादुकोण बताती हैं कि वह खुद को हमेशा हाइड्रेट रखती हैं। गैलन भर- भर के पानी पीती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह रेगुलर स्पा और बॉडी मसाज, स्टीम बाथ के लिए जाती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

Deepika Padukone skin care routine and Beauty Secrets

दीपिका रेगुलर अपने बालों में नारियल का तेल लगाती हैं। जिसकी वजह से उनके बाल घने, लंबे और चमकदार हैं।

Image credits: PTI
Hindi

असल जिंदगी में फिट एंड खूबसूरत

दीपिका पादुकोण इन्हीं आसान टिप्स को फॉलो कर अपनी असल जिंदगी में फिट एंड खूबसूरत दिखती हैं। उनकी स्किन इसी वजह से हमेशा ग्लो करती रहती है।

Image credits: PTI

गिरेगी बिजलियां ! जब सुहाना खान के वार्डरोब से चुराएंगी ये लुक्स

जन्नत है भारत का 'मिनी मालदीव', लो बजट में उठाएं लग्जरी हनीमून का मजा

60 की उम्र में लगेंगी 30 की, फॉलो करें माधुरी दीक्षित का डाइट प्लान

कौन थीं नेहरू की 'आदिवासी पत्नी' बुधनी मंझियान,क्या था रिश्ता? जानें