Lifestyle

पल्लू नहीं करेगा अठखेलियां! ट्राई करें Janhvi Kapoor सी हल्की साड़ियां

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

हल्के फैब्रिक वाली ऑर्गेंजा साड़ी को पहनने के बाद आपको उसे संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप हल्की ऑर्गेंजा साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर पार्टी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

ग्रीन शिफॉन साड़ी

जाह्नवी कपूर ने ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ सीक्वेंन ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप गर्मियों में प्लेन साड़ी के साथ ऐसा मैचिंग ब्लाउज पहन सेक्सी लग सकती हैं। 

Image credits: instagram

जॉर्जेट साड़ी

आपको गर्मियों में जॉर्जेट लाइट फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। साड़ी में हल्का एम्ब्रॉयडरी वर्क लुक को सेसी बना रहा है। चोकर को साड़ी के साथ पहन आप डैसिंग लगेंगी। 

Image credits: instagram

नेट साड़ी

गर्मियों में झीनी साड़ियां हॉट लुक देती हैं। आप भी जाह्नवी की तरह लाइट पिंक साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी में जाह्नवी ने बैक नॉट ब्लाउज कैरी किया है। गर्मियों में ऐसी साड़ी पहन सदाबहार वाली फीलिंग आती है। आप भी ऐसा साड़ी लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram

स्ट्रिप प्रिंट साड़ी

स्ट्रिप प्रिंट साड़ी जाह्नवी ने खास फिल्म प्रमोशन के लिए कैरी की है। साड़ी के बॉर्डर में बॉल डिजाइन क्रिएट किया गया है। आप भी खास प्रिंट वाली स्ट्रिप प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

टू कलर लाइट वेट साड़ी

जाह्नवी कपूर ने रेड और ब्लू कलर कॉम्बो की शिफॉन साड़ी चूज की है। सिंपल साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करें। 

Image credits: instagram

बेधड़क कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करना है तो, पहनें शनाया कपूर सी 7 साड़ी

चादर परदा नहीं,ओल्ड बनारसी साड़ी से बनवाएंं 8 ड्रेस, लगेंगी फैशन डीवा

22 की हों या 34 की,सभी पर खिलेंगे Suhana Khan के Blouse Designs

रोटी से दूरी, बर्गर की शौकीन,ऐसी है स्लिम और कर्वी Suhana Khan की डाइट