Hindi

22 की हों या 34 की,सभी पर खिलेंगे Suhana Khan के Blouse Designs

Hindi

सुहाना खान का बर्थडे

किंग शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को 24 साल की हो गई हैं। वह अक्सर फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खिया बंटोरती है। ऐसे में हम उनके ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्टलाइन ब्लाउज डिजाइन

सुहाना खान ने शीयर साड़ी के साथ हार्टलाइन ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बनाया है। जो फैंसी लग रहा है। एक्ट्रेस ने नो जूलरी के साथ लुक कंप्लीट किया। आप सिल्वर जूलरी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पान शेप ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन एंब्रॉयडरी साड़ी को सुहाना खान ने पान शेप ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लग रहा है। अनमैरिड गर्ल्स पार्टी के लिए ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

वन स्ट्रिप में ऑफ शोल्डर कट आउट आउटफिट में जान डाल देता है। सुहाना ने गोल्डन वर्क पर नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए इसे कैरी किया है,आप अटायर संग चोकर नेकलेस पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है को किसी भी साड़ी के साथ सुहाना जैसा ट्यूब ब्लाउज चुनें। ये ग्लैम लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ इसे टीमअप करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट लहंगे के साथ सुहाना खान ने स्लीवलेस डिजाइन में ब्रालेट कैरी किया है जो गजब लग रहा है। उन्होंने सेटल मेकअप और झुमकी चुनी है। आप प्लेन फैब्रिक में इसे सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाइन

बोटनेक डिजाइन में सुहाना खान का सीक्वेन वर्क ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद नहीं करती है तो इसे पैर्टन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

रोटी से दूरी, बर्गर की शौकीन,ऐसी है स्लिम और कर्वी Suhana Khan की डाइट

बीच पर लगेंगी सुपर हॉट, कॉपी करें रकुल प्रीत के बिकिनी लुक

विदेशी छोरे भी हार जाएंगे दिल, जब पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा सी रेड ड्रेस

डिनर डेट पर लगाएं ग्लैमरस ड्रेस का तड़का,पहनें Niharika Nm से 7 Outfit