Lifestyle

चादर परदा नहीं,ओल्ड बनारसी साड़ी से बनवाएंं 8 ड्रेस, लगेंगी फैशन डीवा

Image credits: pinterest/social media

बनारसी लॉन्ग कुरता

बनारसी नई या पुरानी के साड़ी के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर लॉन्ग कुरता और लहंगा क्रिएट करा सकती हैं। अगर कपड़ा न बचे तो मैचिंग दुपट्टा ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest/social media

बनारसी साड़ी से पलाजो सेट

साड़ी लुक से आजादी चाहती हैं तो पार्टी वियर लुक के लिए पलाजो सेट बनवा सकती हैं। वन साइड ऑफ शोल्डर सेट आपको हॉट लुक देगा।  

Image credits: pinterest/social media

जंप सूप

आपने जंप सूट तो खूब पहने होंगे लेकिन अबकी बार मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से स्टाइलिश ड्रेस रिक्रिएट कराएं। पीछे से कटआउट लुक आपको सेक्सी अपियरेंस देगा। 

Image credits: pinterest/social media

बनारसी शरारा सेट

अदिति राव हैदरी का ये शरारा सेट किसी भी पार्टी की शान बन सकता है। आप भी आसानी से हैवी बनारसी साड़ी से ऐसा शरारा सेट रिक्रिएट करवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest/social media

बनरासी साड़ी से लहंगा

जब आपका मन साड़ी पहनने से भर जाए तो बनारसी साड़ी का इस्तेमाल लंहगा बनवाकर कर सकती हैे। अगर साड़ी के कपड़े से ब्लाउज नहीं बन पा रहा हो तो मैचिंग ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest/social media

बनारसी ब्रोकेड ब्लेजर

आजकल बनारसी पैटर्न में ब्रोकेड ब्लेजर का खूब ट्रेंड चल रहा है। आपको ऑनलाइन बनारसी ब्रोकेड ब्लेजर 3000 से ज्यादा कीमत के पड़ जाएंगे। टेलर से आप ऐसा आउटफिट बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest/social media

अनारकली कुरता

बनारसी साड़ी का अनारकली बेहद प्यारा लगता है आप साड़ी के बॉर्डर का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर शॉर्ट अनारकली बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest/social media

लॉन्ग ड्रेस

अगर आपको ट्रेडीशनल और फैंसी लुक साथ में चाहिए तो बनारसी साड़ी का स्लीवलेस लॉन्ग ड्रेस बनवा लें। फ्लेयर ड्रेस में हल्की प्लीट्स लुक में चार चांद लगा देंगी। 

Image credits: pinterest/social media

22 की हों या 34 की,सभी पर खिलेंगे Suhana Khan के Blouse Designs

रोटी से दूरी, बर्गर की शौकीन,ऐसी है स्लिम और कर्वी Suhana Khan की डाइट

बीच पर लगेंगी सुपर हॉट, कॉपी करें रकुल प्रीत के बिकिनी लुक

विदेशी छोरे भी हार जाएंगे दिल, जब पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा सी रेड ड्रेस