ट्रेडिशनल में भी दिखें हॉट, पहनें Kajal Raghwani के ये आउटफिट्स
Image credits: INSTA
ग्रे साड़ी में कहर ढाती काजल राघवानी
काजल राघवानी ग्रे सिफॉन साड़ी में कहर बरपा रही है। एक्ट्रेस ने साड़ी को हैवी ब्लाउज और ज्वलेरी के साथ कम्पलीट किया है। आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं ।
Image credits: INSTA
देसी अंदाज में काजल राघवानी
क्रीम कलर साड़ी और डीप वी नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस बिल्कुल देसी लग रही हैं। उन्होंने इस एटायर सिल्वर इयररिंग्स और फ्लैट के साथ कंप्लीट किया है।
Image credits: INSTA
ऑरेंज साड़ी
भोजपुरी की पॉपुलर स्टार काजल रघवानी आरेंज साड़ी में स्टनिंग लग रही है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आपको भी वाइब्रेंट कलर पसंद है तो इसे को चुन सकती हैं।
Image credits: INSTA
फ्लोरल ग्रीन सूट
एक्ट्रेस प्लोरल ग्रीन में कमाल लग रही हैं। आप इस सूट को कैजुअल और किसी नॉर्मल फंक्शन में कैरी सकती हैं।
Image credits: INSTA
लाइक पिंक अनारकली सूट
लाइट पिंक कलर के अनारकली सूट में काजल रघवानी बिजली गिरा रही हैं। सिंपल लुक के लिए ये सूट बेस्ट है। इसे आप कॉलेज मे भी पहन सकती हैं।
Image credits: INSTA
प्रिंटेड ग्रीन सूट
हरियाली तीज पर अनमेरिड गर्ल्स के लिए काजल रघवानी का प्रिंटेड ग्रीन सूट परफेक्ट है। ये आउटफिट सिंपल के साथ सादगी रखने में भी कोई कमी नहीं छोड़ेगा। आप लाइटवेट इयररिंग्स पहन सकती हैं.
Image credits: INSTA
मल्टीकलर सूट में लगीं क्यूट
मल्टीकलर सूट में एक्ट्रेस क्यूट लग रही हैं। उन्होंने कुर्ती के साथ पिंक लेगिंग और दुपट्टा पेयर किया है। वहीं लुक को मल्टीकलर जूती के साथ कंप्लीट किया है।