ट्रेंड में 200 की रुपए ये कोरियन ज्वेलरी,आप भी करें ट्राय
Image credits: insta
पियर्ल हॉफ इयररिंग्स
कोरियन ज्वेलरी इस वक्त ट्रेंड हैं। कॉलेज फेस्ट से लेकर वेडिंग फंक्शन तक इसे कैरी किया जा सकता है। आप पर्ल हाफ इयररिंग्स को चुन सकती हैं ये देखने में एलिगेंट लगती है।
Image credits: insta
लॉन्ग पर्ल ईयररिंग्स
पर्ल ईयरिंग्स फॉर्मल से लेकर पार्टी वियर गाउन के लिए परफेक्ट हैं। आप इयररिंग्स खरीदने के लिए लॉन्ग पर्ल का
ऑप्शन चुन सकती हैं।
Image credits: insta
पर्ल नेकपीस
पर्ल ज्वेलरी सदाबहार होती है। ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं रहती। आप सिंपल नेकपीस कैरी करना चाहती हैं तो पर्ल टेसेल्ड चेन बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको 200 रुपए के बजट में मिल जाएगी।
Image credits: insta
मरमेड इयररिंग्स
मरमेड इयररिंग्स लाइट वेटेड होते हैं। स्टाइल लुक के साथ ये इनका लाइट कलर किसी भी आउटफिट के साथ फिट बैठता है। 200-250 रुपए के अंदर ये किसी भी ऑनलाइन शापिंग एप पर मिल जाएंगे
Image credits: insta
डेजी चेन
रोज गोल्ड ज्वेलरी की बात ही अलग है। फ्लावर लुक होने के साथ डबल चेन चार चांद लगाती है और ये काफी सस्ती होती है। आप ऑनलाइन पर इसे 150 रुपए में खरीद सकते हैं।
Image credits: insta
पिंक इयररिंग्स
हाफ हार्ट शेप पिंक इयररिंग मस्ट हेव एसेसिरीज है जो हर लड़की के पास होना चाहिए। इसे टीशर्ट, और कैजुअल वियर के साथ कैरी किया जा सकता है। इसे आप 200 रुपए में इजिली खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
पर्ल ड्रॉप फ्लावर इयररिंग्स
पर्ल ड्रॉप फ्लावर इयररिंग्स को वन पीस के साथ काफी पसंद किया जा सकता है। आप मिडी, गाउन या फिर वन पीस के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको 200-300 रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएगा।